आपने टेबल पर टोकरी में फल रखे और कुछ ही देर में उसके ऊपर छोटी-छोटी मक्खियां और कीड़े भिनभिनाने लगते हैं। इन छोटी-सी मक्खियों को भुनगा कहा जाता है और ये सब्जियों और फलों से चिपके रहते हैं जो हाईजीन के लिहाज से बिल्कुल अच्छा नहीं होता।
हम अपनी चीजों को कितना धोकर और साफ करके रख लें, लेकिन भुनगे किसी न किसी तरह से आ ही जाते हैं। दरअसल सब्जियों और फलों से निकलने वाली गैस और मीठी खुशबू से ये भुनगे आकर्षित होते हैं। यही कारण है कि कुछ देर में ही ये फलों के ऊपर इकट्ठा होने लगते हैं।
अगर आप भी इनसे परेशान हो गई हैं तो घर पर बनाए गए सॉल्यूशन से इन्हें दूर भगाया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ होममेड सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं जिनसे ये भुनगे आपकी सब्जियों और फलों की टोकरी के पास तक नहीं भटेंगे।
एप्पल साइडर विनेगर से आप ऐसा सॉल्यूशन तैयार कर सकती हैं, जो फलों को भुनगों से दूर रखेगा और आपकी फलों और सब्जियों को भी साफ रखने में मदद करेगा। इसे आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
एप्पल साइडर की तरह सफेद सिरका भी इन कीड़ों को मारने में बड़ा काम आता है। अगर आपके पास एप्पल साइडर विनेगर न हो तो आप सफेद सिरके का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढे़ं: ऐसे घर से हटाएं भुनगे, घर बनेगा ज्यादा हाईजीनिक
ये भुनगे तुलसी की महक को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। इसकी स्ट्रॉन्ग खुशबू उन्हें दूर भगाने में मदद करती है। आप तुलसी का इस्तेमाल भुनगे भगाने के लिए इस तरह से कर सकती हैं।
आपके घर में वाइन या बीयर अगर पड़ी है तो उससे भी इन कीड़ों को हटाने में मदद मिल सकती हैं। बीयर और वाइन ट्रैप का सहारा आप इस तरह से लें।
इसे भी पढे़ं: किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्स आजमाएं
अब आप भी इन चार तरीकों को आजमाकर देखें। अगर आप किसी और बढ़िया तरीका जानती हैं, इन भुनगों को भगाने का, तो हमें कमेंट कर बताएं।
हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: shutterstock, freepik, google searches
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।