किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिंक का किया जाता है। इसलिए इसकी रोजाना सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो सिंक बंद हो जाता है और गंदगी भी जमने लगती है। लगातार पानी का इस्तेमाल करने से जंग लगने की समस्या भी पैदा हो जाती है। यह तो हम सभी जानते हैं कि जंग को साफ करना बहुत मुश्किल होता है।
सिंक में लगा जंग गंदा लगता है और ऐसे में हमारा वहां बर्तन आदि रखने का मन भी नहीं करता। हालांकि, ऊपर से सिंक की सफाई तो हम आसानी से कर लेते हैं, लेकिन अंदर से साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। पाइप बंद होने के कारण पानी बहुत ही धीरे-धीरे बाहर निकलता है।
क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
सिंक ब्लॉक क्यों होता है?
सिंक ब्लॉक होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन किचन के ज्यादातर सिंक चाय की पत्ती, तेल, बचा हुआ खान आदि से बंद हो जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि सिंक में बर्तन डालने से पहले इसे साफ कर लें और फिर धोना शुरू करें।
इसे ज़रूर पढ़ें- नहीं होगा किचन सिंक ब्लॉक अगर इन बातों का रखेंगी ध्यान
साफ करने के लिए क्या करें?
जिप-इट टूल का करें इस्तेमाल
सिंक ड्रेन को ठीक करने के लिए सबसे पहले नाली पर जमा हुआ कूड़ा साफ करें। इसके लिए आप जिप-इट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिप-इट टूल से न सिर्फ कूड़ा बल्कि बालों को भी आसानी से हटाया जा सकता है। आप पाइप के अंदर भी अच्छी तरह जिप-इट का उपयोग करें। (इन दो चीजों की मदद से किचन सिंक को करें चुटकियों में साफ)
10 मिनट बाद गर्म पानी सिंक की नाली में डाल दें और फिर पानी का बहाव चेक करें। अगर पानी सही तरह से निकल रहा है, तो आगे कुछ न करें वर्ना ऊपर बताई गई प्रक्रिया को दोहराएं। यकीनन आपका सिंक अंदर से बिल्कुल साफ हो जाएगा।
जाली को हटाकर साफ करें
अगर आपके पास जिप-इट टूल नहीं है तो जाली निकालकर साफ करना भी बेहतर विकल्प है। इसके लिए आपको जाली पर लगे नट को निकालना होगा। नट को ढीला करने के लिए आप नट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। पॉप-अप नट को खोजने के लिए सिंक के नीचे ड्रेन पाइप के पीछे देखें। ज्यादातर सिंक में नट पीछे ही होते हैं।
नट हटाने के बाद एक स्टिक की मदद से पाइप को साफ करें और बाल्टी से तेज बहाव में पानी डालें। पानी के बहाव से सारा कूड़ा नीचे चला जाएगा और सिंक ब्लॉकेज की समस्या खत्म हो जाएगी।
ड्रेन स्ट्रेन का करें इस्तेमाल
अगर सिंक में गार्बेज डिस्पोजल पहले से ही इंस्टॉल नहीं है तो आपको किसी भी फूड स्क्रैप को सिंक में नहीं फेंकना चाहिए। सिंक को ब्लॉकेज से बचाने के लिए एक ड्रेन स्ट्रेन खरीदें। हार्डवेयर स्टोर पर आपको तरह-तरह के ड्रेन स्ट्रेनर मिल जाएंगे। इसे अपने सिंक के ओपनिंग पर लगाएं ताकि किसी भी तरह का खाना सिंक के ब्लॉकेज का कारण न बनें।
इसे ज़रूर पढ़ें- वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें
जंग हटाने का नुस्खा
आपने देखा होगा कि लोग सफाई के लिए बेकिंग सोडा का बहुत इस्तेमाल करते हैं। यह सफाई के साथ ही बंद पड़ी नाली को भी खोल देता है। बेकिंग सोडा और गर्म पानी सिंक को साफ करने के लिए एक आसान तरीका है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच- बेकिंग सोडा
- 1 भगोना- गर्म पानी
- 3 चम्मच- डिशवॉशर सोप
- 1- स्टील स्क्रब
विधि
- सबसे पहले सोप और स्क्रब से सिंक को रगड़कर साफ कर लें।
- इसके बाद सिंक में जहां भी जंग लगा है वहां पर बेकिंग सोडा छिड़ककर उसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद उसे स्क्रब से रगड़ते हुए और गर्म पानी डालकर साफ कर लें। (बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम)
- आप देखेंगी कि जंग साफ हो जाएगा। अगर जंग काफी समय का जमा हुआ है, तो इसे साफ होने में थोड़ा वक्त और नियमित सफाई लगेगी।
भले ही सिंक में गार्बेज डिस्पोजल हो, लेकिन फिर भी आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। कुछ ऐसी चीजे हैं, जो गार्बेज डिस्पोजल के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। साथ ही, ब्लॉकेज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमेशा नाली को फ्लश करते रहना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)