कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसे अधिकतर भारतीय घरों में बनाया जाता है। इतना ही नहीं, कटहल की मदद से कई तरह की रेसिपीज तैयार की जाती हैं। कई लोग इसे अपनी डाइट में अलग-अलग तरीके से शामिल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कटहल पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
साथ ही, कटहल के बीजों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों को हल करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, यह आपकी स्किन से लेकर इम्युन सिस्टम पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।
इतनी सारी अच्छाइयां होने के बाद भी कटहल खरीदने, काटने और स्टोर करने का तरीका बहुत कम लोगों को पता हेाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब आपको कटहल खरीदना हो या काटना और स्टोर करना हो तो उसके आसान तरीके क्या हो सकते हैं।
कटहल को काटना बहुत आसान नहीं है, लेकिन काटने से पहले कुछ यह टिप जरूर अपनाएं। इसके लिए एक बाउल में बर्फ का ठंडा पानी लें और आधा चम्मच हल्दी, थोड़ा-सा नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इससे कटहल काटने के बाद काला नहीं होगा और न ही आपस में चिपकेगा। (कटहल के बीज से बनाएं टेस्टी सब्जी)
इसे जरूर पढ़ें-20 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट कटहल के कबाब, जानें रेसिपी
यह बहुत ही पुराना और देसी नुस्खा है। कटहल काटने के लिए तेल लगाकर चाकू का इस्तेमाल किया जाता है। इससे न सिर्फ कटहल को आसानी से कटता है बल्कि चाकू पर चिपकता भी नहीं है। चाकू पर सरसों या जैतून का तेल लगाएं और साथ ही अपने हाथों पर भी तेल लगा लें। इससे आपका काफी टाइम बचेगा। ध्यान रहे कि ब्लेड पर तेल लगाएं न की हैंडल पर।
यह विडियो भी देखें
यह ट्रिक यकीनन बहुत कम लोगों को मालूम होगी। दूध निकालने के लिए सबसे पहले कटहल का ऊपरी हिस्सा काटें और एक बाउल में दूध निकाल लें। ऐसा करने से कटहल ज्यादा चिपचिपा नहीं होगा। दूध थोड़ा गाढ़ा है तो इसे निकालने के लिए कटहल के डंठल का ही इस्तेमाल करें।
साथ ही इसके पीछे का हिस्सा निकालें और डंठल की मदद से दूध निकालें। ध्यान रहे दूध निकालने से पहले कटहल को चॉपिंग बोर्ड पर न रखें वर्ना यह चिपक जाएगा। हालांकि, इसे निकालने में आपको 2 मिनट लगेंगे, लेकिन यकीन मानिए आसान हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-फ्राइड कटहल बनाने की सबसे आसान विधि जानें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।