Cooler Ke Pani Ko Thanda Kaise Kare: इस मौसम में प्यास थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए हमारा कुछ ना कुछ ठंडा पीने का मन करता है, लेकिन प्यास ठंडे पानी से ही बुझती है। हालांकि, फ्रिज से ठंडा पानी बहुत ही आसानी से पिया जा सकता है। मगर बार-बार फ्रिज खोलना ठीक नहीं रहता। इसलिए कई घरों में पानी का कूलर रखा जाता है, जिसमें एक बार बर्फ डालकर काम चला लिया जाता है।
लेकिन एक वक्त के बाद बर्फ का पानी भी गर्म हो जाता है, कई बार पानी गर्म होने में एक घंटा भी नहीं लगता। हालांकि, अचानक बर्फ का बहुत ठंडा पानी पीने से गला खराब होने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी बार-बार बर्फ डालकर परेशान हो जाए हैं या पानी ज्यादा गर्म हो जाता है, तो यह हम कुछ देसी तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाया जा सकता है।
वाटर कूलर को गीले कपड़े से लपेटें
अगर आपका वाटर कूलर का पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है, तो यह टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करता, बस गीले कपड़े की जरूरत होगी। गीले कपड़े को आपको प्लास्टिक के कंटेनर या वाटर कूलर पर लपेटना होगा। वैसे तो आप कपड़ा कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मोटा या टॉवल बेस्ट रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें-बिना फ्रिज के भी रख सकते हैं बोतल और बाल्टी के पानी को ठंडा, अपनाएं ये ट्रिक्स
वाटर कूलर को छांव और ठंडी जगह पर रखें
हमेशा पानी का कूलर ठंडी जगह (ऐसी जगह जहां पर छांव हो या धूप नहीं आती हो) पर रखें। अगर आप किचन में पानी का कूलर रखते हैं, तो गैस या हीट के पास बिल्कुल न रखें। यह करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पानी का टैंक आप किचन के फर्श या ठंडी जगह पर रख सकते हैं। अगर हो सके तो कूलर को पानी से भरी बाल्टी के भीतर रखें।
एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल
यह सुनने में आपको अजीब लग सकता है, लेकिन एल्युमिनियम फॉयल से पानी का टैंक ठंडा रखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल आप दो तरह से कर सकते हैं, पहला यह कि कूलर के अंदर फॉयल को लपेटकर पानी भरें। वरना आप कूलर के ऊपर फॉयल लपेट सकते हैं। इससे गर्माहट कूलर के अंदर नहीं जाएगी और पानी गर्म नहीं होगा।
तांबे या स्टील का कंटेनर इस्तेमाल करें
आजकल प्लास्टिक के कूलर मार्केट में काफी आते हैं, लेकिन आपको पता है कि इसमें पानी बहुत ही जल्दी गर्म हो जाता है। इसलिए बेहतर होगा की आप तांबे या स्टील के कंटेनर का इस्तेमाल करें। इसमें पानी काफी वक्त तक ठंडा रहेगा और आपको बार-बार बर्फ डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
वाटर कूलर में पत्थर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहें को कूलर के अंदर पत्थर को डाल सकते हैं। पत्थर आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे, बेहतर होगा कि आप ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल करें।
यह साफ भी होते हैं और ज्यादा देर तक गर्म भी नहीं होते। हालांकि, इन पत्थरों को हर हफ्ते साफ करना होगा ताकि पानी को शुद्ध रखा जा सके।
इसे जरूर पढ़ें-मटके में मिलेगा एकदम फ्रिज जैसा चिल्ड पानी, बस डाल दें यह एक छोटी सी चीज
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप बर्फ डाल रहे हैं, तो इसके बाद कूलर को अच्छी तरह से ढक कर रखें।
- अगर घर में RO या नल का पानी दोपहर में ज्यादा गर्म हो जाता है, तो सुबह जल्दी या रात को ठंडा पानी स्टोर करें और कूलर में डालें।
- अगर कूलर बाहर है, तो उसे नीम के पेड़ या बांस की टट्टी से छांव करके रख दें। इससे गर्म हवाएं सीधे कूलर पर नहीं लगेंगी।
- नियमित रूप से कूलर को साफ करते रहें, इसके लिए आप नींबू और नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह पानी को ठंडा रखा जा सकता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप सुबह-शाम फ्रेश और ठंडा पानी भरें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों