इन दिनों चिलचिलाती गर्मी का सितम देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। कई जगह तो तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। ऐसे में कूलर, एसी के अलावा मटके का भी पानी ठंडा नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी में हर किसी को ठंडा पानी पीने की तलब लगती है। ऐसा लगता है एक गिलास ठंडा पानी पीते ही पूरे शरीर को ठंडक का एहसास हो गया हो। अधिकतर लोगों को आपने देखा होगा वो गर्मियों में फ्रिज का ज्यादा ठंडा पानी पीने के बजाय मटके का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं। मटके का पानी आपकी प्यास बुझाने का देसी और हेल्दी तरीका होता है। मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। जिसके ज्यादातर घरों में आज के मॉडर्न युग में भी आपको मटका देखने को मिल जाएगा।
वहीं अब हर दिन बढ़ते पारे और गर्मी की वजह से मटके का पानी भी उतना ठंडा नहीं हो रहा है। यदि आपको भी मटके वाला पानी पीना अच्छा लगता है और आपके घर में भी रखे मटके का पानी ठंडा नहीं हो रहा है, तो आज हम आपको इस लेख में एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे आपके मटके का पानी इस भीषण गर्मी में भी एकदम फ्रिज जैसा चिल्ड रहेगा। अगर आप भी इस हमारे इस नुस्खे को आजमाना चाहती हैं, तो आइए जान लेते हैं क्या है मटके में पानी ठंडा रखने का आसान तरीका।
इस ट्रिक से भीषण गर्मी में भी ठंडा रहेगा मटके का पानी
यदि बढ़ती गर्मी की वजह से आपके मटके का भी पानी ठंडा नहीं हो रहा है, तो आपको उसके लिए मटके को पहले अच्छी तरह पानी से वाश कर लेना है। अब मटका पूरा खाली हो चुका होगा। इसके बाद आपको मटके के स्टेंड या जमीन पर एक मिट्टी या बड़ास्टील का बर्तन रखना है। यह आपको बाजार से भी मिल जाएगा। ध्यान रहे बर्तन का ऊपरी सिरा चौड़ा होना चाहिए ताकि उसमे मटका आसानी से रखा जा सके। अब इस बर्तन में अपनी बालू, रेत या चिकनी मिट्टी भर लेनी है।
इस मिट्टी में आप पानी डालें अच्छी तरह ताकि वो गीली हो जाए। अब इस मिट्टी के ऊपर आपको मटका रख देना है और फिर पानी भरें। ऐसा करने के बाद मटके को ऊपर से ढककर करीब एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद जब आप घड़े में से पानी निकालेंगे तो आपको एकदम फ्रिज जैसा पानी मिलेगा।
ये भी पढ़ें: मटके को साफ करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती? जानें साफ करने का वायरल तरीका
दरअसल, गीली मिट्टी मटके के पानी को घंटों ठंडा बनाए रखने में मदद करेगी। जिससे पानी बहुत देर तक एकदम चिल्ड रहेगा। आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि मिट्टी को आप सूख जाने पर गीला करती रहें, क्यूंकि मिट्टी के सूख जाने पर मटका का पानी दोबारा गर्म होने लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों