How To Keep Water Fresh In Matka: कहते हैं मिट्टी मटका पानी पीने के लिए सबसे अच्छा होता है। यह भीषण गर्मी में पानी को ठंडा रखता है। इतना ही नहीं, इससे आपका स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। मटके का पानी न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है, बल्कि इससे डाइजेशन भी बेहतर होता है और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मटका सही तरीके से साफ और मेंटेन न किया जाए, तो यही सेहतमंद पानी आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है? जी हां, गंदे मटके में बैक्टीरिया, फंगस और कीड़े पनप सकते हैं, जिससे पानी की क्वालिटी खराब हो जाती है।
इससे पेट से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं इसलिए, यह जानना बेहद जरूरी है कि मटके को किस तरह से साफ किया जाए, ताकि वह लंबे समय तक टिके और उसका पानी हर बार उतना ही शुद्ध और ठंडा रहे।
आइए जानें कुछ आसान घरेलू तरीके, जिनसे आप अपने मटके को साफ भी रख सकते हैं और हर दिन ताजगी भरा ठंडा पानी भी पा सकते हैं।
जैसे हमने आपको बताया कि मटका साफ न रहे, तो एक वक्त के बाद उसमें बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं। मटके में काई भी लग सकती है। ऐसे में मटका खराब हो सकता है। अगर आप पानी साफ और ठंडा चाहते हैं, को मटके की डीप क्लीनिंग भी अति आवश्यक है।
अगर मटका गंदा हो, तो उसका पानी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए, मटके की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। आइए जानें कुछ असरदार नेचुरल क्लीनिंग तरीकों के बारे में-
बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनर है जिसमें एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यह मटके में जमी पुरानी परत को हटाने और दुर्गंध दूर करने में बेहद असरदार है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: मटके का पानी लगेगा ठंडा-ठंडा, अभी से करके रखें ये काम
नीम में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो मटके को डीप क्लीन करने और गंध को दूर करने में मदद करती हैं।
नमक एक प्राचीन घरेलू उपाय है, जो स्क्रबिंग में बेहद असरदार होता है और मटके की सतह से जमी हुई परत, बदबू और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।
सफेद सिरका यानी विनेगर एक नेचुरल डिओडराइजर और डिसइंफेक्टेंट है। यह मटके से बदबू और बैक्टीरिया हटाने में बेहद असरदार होता है।
नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड एक नैचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जो मटके की अंदरूनी सतह से दाग, गंदगी और फंगस हटाता है।
यदि आप रोजाना मटके का पानी पीते हैं तो उसे हफ्ते में कम से कम एक बार बेकिंग सोडा, नीम के पानी या नमक से साफ करना जरूरी है। यह उसके अंदर बैक्टीरिया या फंगस बनने से रोकता है।
मौसम बदलते समय यानी गर्मी शुरू होने से पहले और मानसून आने से पहले मटके की एक बार डीप क्लीनिंग करना जरूरी है। इससे पुराने मौसम की धूल-मिट्टी या किसी भी तरह की जमी हुई परत हटाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में मटका खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 4 जरूरी बातें, वरना नहीं मिलेगा ठंडा पानी
अगर आप चाहते हैं कि मटका लंबे समय तक चले और उसका पानी ताजा रहे, तो इन उपायों को आजमाकर देखें। ये आसान, सटीक और सस्ते तरीके मटके की शेल्फ लाइफ बढ़ाएंगे।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।