
ठंड के मौसम में आमतौर पर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इससे गर्म पानी न निकलना समस्या का कारण बन जाता है। अब ऐसे में जब यह परेशानी खुद से सही नहीं होती है, तो लोग मिस्त्री बुलाकर उसे सही करवाते हैं। चेक करवाने पर पता चलता है कि इस समस्या को वह खुद भी सही कर सकते थे। बता दें कि गीजर के गर्म पानी न देने के पीछे कई सामान्य और आसान कारण हो सकते हैं जिन्हें आप खुद भी जांच सकती हैं।
गीजर बिजली की मदद से पानी गर्म करता है, इसलिए अक्सर समस्या बिजली के कनेक्शन या गीजर के अंदरूनी हिस्सों से जुड़ी होती है। जरूरी नहीं कि हर बार गीजर खराब ही हो, कई बार एक छोटी सी गलती या अनदेखी के कारण भी पानी गर्म होना बंद हो जाता है। इस लेख में आज हम आपको इन कारणों और उनके आसान समाधानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना मिस्त्री को बुलाए अपने गीजर को ठीक कर सकती हैं।

कई बार गीजर का पानी गर्म न होने के पीछे के कारण मुख्य कारण बिजली का कम या वोल्टेज का कम होना होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गीजर के प्लग का सही से सॉकेट में न लगा होना हो सकता है।
सबसे पहले घर का MCB या फ्यूज ट्रिप हो गया है या जल गया है। यह अक्सर ओवरलोडिंग के कारण होता है। गीजर के कनेक्शन में लगा स्विच खराब हो गया है। गीजर के प्लग को निकालकर दोबारा सॉकेट में कसकर लगाएं।
अपने घर के MCB बॉक्स में देखें कि गीजर का स्विच नीचे की ओर तो नहीं गिरा हुआ है। अगर गिरा है, तो उसे ऊपर करें। अगर वह बार-बार गिर रहा है, तो किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं। अगर गीजर की हीटिंग लाइट जल नहीं रही है, तो इसका मतलब है कि बिजली नहीं पहुंच रही है।
इसे भी पढ़ें- बाथरूम में Geyser लगवाते और इस्तेमाल करते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना घट सकती हैं बड़ी घटना

गीजर का सबसे जरूरी हिस्सा हीटिंग एलिमेंट होता है, जो बिजली को गर्मी में बदलकर पानी को गर्म करता है।
समय के साथ लगातार इस्तेमाल और कठोर पानी के कारण हीटिंग एलिमेंट पर चूने की परत जम जाती है, जिससे इसकी गर्म करने की क्षमता कम हो जाती है या यह पूरी तरह से जल जाता है।
अगर लाइट जल रही है लेकिन पानी गर्म नहीं हो रहा है, तो हीटिंग एलिमेंट खराब हो चुका है। इसे खुद से बदलने की जगह टेक्नीशियन को बुलाएं।

थर्मोस्टैट एक सेफ्टी एलिमेंट होता है जो पानी के तापमान को कंट्रोल करता है। यह पानी को ज्यादा गरम होने से बचाता है और आपके सेट किए गए तापमान पर पानी को बनाए रखता है।
बता दें कि थर्मोस्टैट में खराबी आने पर यह गलत तरीके से कट-ऑफ कर सकता है, जिससे गीजर पानी को पर्याप्त गर्म नहीं करता या गर्म करना जल्दी बंद कर देता है।
अगर आपके गीजर में रिसेट बटन है, तो उसे दबाकर देखें। अगर तापमान नॉब सेट है, तो उसे बदलकर देखें। अगर गीजर की लाइट जल रही है लेकिन पानी बिल्कुल ठंडा है, तो हो सकता है कि थर्मोस्टेट हीटिंग एलिमेंट को पावर नहीं दे रहा हो। इसकी जांच और बदलाव के लिए टेक्नीशियन की जरूरत पड़ेगी।
कभी-कभी समस्या बहुत छोटी होती है, जिस पर ध्यान नहीं जाता। इसके पीछे का कारण आपके गीजर का तापमान नॉब गलती से कम पर सेट हो गया है।
कैसे करें सही?
इस समस्या के समाधान के लिए तापमान नॉब मीडियम या हाई सेटिंग पर है या नहीं। यदि यह कम पर सेट है, तो इसे बढ़ा दें और कुछ देर इंतजार करें।
इसे भी पढ़ें- Geyser रोज यूज करने के बाद भी सालों तक लगेगा नए जैसा, इन 7 आसान तरीकों से डबल कर सकती हैं इनकी लाइफ
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।