herzindagi
how to use caustic soda for cleaning slab

बेकिंग पाउडर नहीं इस सोडा से चमक उठेगा चिपचिपा स्लैब, ऐसे करें साफ

किचन में गैस के सामने की टाइल्स और स्लैब सबसे ज्यादा चिपचिपा और गंदा होता है। रोज साफ करने के बावजूद भी इसमें तेल के छींटे और मसाले से ये चिपचिपे हो जाते हैं <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-18, 18:13 IST

किचन में रोज खाना बनाते वक्त कड़ाही से तेल और मसाले के छींटे अक्सर टाइल्स और स्लेब में पड़ते हैं। धीरे-धीरे तेल के इन छींटों में भाप, धूल और मिट्टी समेत कई चीजें चिपकने लगती है। तेल के छींटे में भाप पड़ने से ये और भी ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं, जिसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है। रोजाना यदि हम पोंछा लगाते वक्त 10 मिनट का वक्त निकालकर गैस के आसपास के हिस्से, टाइल्स और स्लैब में डिटर्जेंट लगाकर पोछा लगा ली तो हमें तेल के छींटे या चिपचिपेपन की सफाई करना उतना मुश्किल नहीं लगेगा, लेकिन किचन स्लैब और टाइल्स की सफाई के लिए रोज इतना वक्त कौन लगाए। ऐसे में यदि आपके किचन स्लैब और गैस के सामने की टाइल्स में तेल के चिपचिपेपन की गंदगी जमी है तो बस इस चीज के इस्तेमाल से आप सफाई कर सकते हैं।

किचन स्लैब और टाइल्स से चिपचिपेपन की सफाई कैसे करें?

how to  clean slabs with caustic soda

  • किचन स्लैब और टाइल्स में जमे चिपचिपेपन की सफाई के लिए आस पास का सारा सामन हटा लें।
  • एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें दो चम्मच कास्टिक सोडा मिलाएं।
  • अब स्प्रे बॉटल में गर्म पानी भरें और चिपचिपेपन वाली जगह पर अच्छे से पानी छिड़कें।
  • पानी छिड़कने के बाद स्क्रब में कास्टिक सोडा का पेस्ट लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब बर्तन साफ करने वाली स्टील की स्क्रबर लें और स्लैब और टाइल्स को रगड़ना शुरू करें।
  • अच्छे से रगड़ने के बाद गीले कपड़े से पोंछ लें, यदि गंदगी को पानी से धोने की व्यवस्था हो तो आप पानी से धो लें।
  • पानी से धोने के बाद पानी को वाइपर से वाइप करें और सूती के कपड़े से पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें: Blockage Removal: किचन सिंक में जम रहा है पानी, तो करें बस ये आसान उपाय

साबुन के बचे हुए टुकड़े से 

how to clean with caustic soda

  • कपड़े धोने के बाद अक्सर साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े रह जाते हैं, जिसे महिलाएं बेकार समझ लेती हैं। आप इसे फेंकने या बेकार समझने के बजाए इसे स्लैब की गंदगी साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • छोटे छोटे टुकड़ों को गर्म पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रखें और जब घुल जाए तो उसे स्लैब साफ करने के लिए यूज करें।
  • स्लैब में डिटर्जेंट के घुले हुए पानी को अच्छे छिड़कें और सभी ओर स्क्रबर से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब बर्तन मांजने वाले स्क्रबर से स्लैब और टाइल्स की गंदगी को साफ कर लें।
  • गंदगी साफ करने के स्लैब को पानी से धो लें और गीले कपड़े से पोंछ कर साफ करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: तेल के डिब्बे और बर्तन हो गए हैं चिपचिपे, तो इन दो चीजों की मदद से करें साफ

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।