herzindagi
oil container clean

तेल के डिब्बे और बर्तन हो गए हैं चिपचिपे, तो इन दो चीजों की मदद से करें साफ

किचन में एक तेल ही ऐसा चीज है, जो खाने के स्वाद को बढ़ाता है, लेकिन किचन की खूबसूरती को बिगाड़ता भी है। तेल के छींटे हो या खुद तेल का डिब्बा चिपचिपे होने के कारण सफाई करना बहुत मुश्किल है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-16, 04:00 IST

सभी के रसोई में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन समेत कई तरह के तेल होते हैं। तेल का उपयोग रोजाना किचन में कुकिंग के लिए किया जाता है। तेल खाने के स्वाद को तो बढ़ाता है, लेकिन यदि तेल के डिब्बे को समय-समय पर साफ नहीं किया जाए तो यह हमारी मुश्किलों को भी बढ़ा देता है। तेल तो होते ही चिपचिपे और यह तो स्वाभाविक है कि जिस बर्तन में तेल रखा गया हो, चाहे वह प्लास्टिक हो या स्टील और ग्लास, चिपचिपे, मैले और गंदे तो होंगे ही। तेल के बर्तन में यदि बाहर की ओर तेल गिर जाए तो उसमें आसानी से धूल, मिट्टी, हल्दी और मसाले समेत तमाम चीजें चिपकर उसे और भी ज्यादा गंदा बना देती है। तेल के बर्तनों को साफ करना आसान नहीं है, इसलिए आज हम आपके लिए एक बढ़िया तरीका लाए हैं जिससे आप कम मेहनत और समय में तेल वाले बर्तन या कंटेनर की सफाई कर सकते हैं। 

तेल के बर्तन या कंटेनर को साफ करने के लिए सामग्री

how to clean oil container

  • रेत
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • बाथरूम क्लीनर
  • गर्म पानी

कैसे करें तेल के बर्तन की सफाई

how to clean plastic oil container

  • तेल के बर्तन की सफाई के लिए सबसे पहले एक स्टील के बर्तन में पानी लें और उसे गैस में गर्म करने के लिए चढ़ा दें।
  • पानी गर्म हो जाए तो उसमें एक चम्मच बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • तेल वाले बर्तन से तेल निकाल लें और साफ पानी से धोकर उसे गर्म पानी में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • प्लास्टिक या ग्लास की बॉटल या कंटेनर हो तब पांच मिनट में ही उतार लें।
  • अब तेल वाले बर्तन को पानी से बाहर निकाल लें ठंडा होने दें, नहीं तो हाथ जल सकता है।
  • बर्तन के चिपचिपेपन को साफ करने के लिए रेत और बाथरूम क्लीनर का पेस्ट बनाएं।
  • रेत न हो तो गमले की मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • कटोरी में रोत और दो चम्मच बाथरूम क्लीनर मिलाकर स्क्रबर में लें और बर्तन के अंदर और बाहरी भाग को रगड़ना शुरू करें।
  • बाथरूम क्लीनर में क्लीनिंग प्रॉपर्टी होती है और रेत का दरदरापन किसी भी चिकनी और चिपचिपाहट वाली चीज को साफ करने के लिए कारगर है।
  • मिश्रण से अच्छे से रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें और धूप में बर्तन को पोंछ कर सुखा लें।
  • आपका चिपचिपा, मैला और गंदा ऑयल कंटेनर साफ हो गया है, इसी तरह से आप दूसरे चिपचिपे तेल के बर्तनों को साफ कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:  Cleaning Tips: कॉपर की थाली को साफ करने के अमेजिंग हैक्स

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।