सभी के रसोई में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन समेत कई तरह के तेल होते हैं। तेल का उपयोग रोजाना किचन में कुकिंग के लिए किया जाता है। तेल खाने के स्वाद को तो बढ़ाता है, लेकिन यदि तेल के डिब्बे को समय-समय पर साफ नहीं किया जाए तो यह हमारी मुश्किलों को भी बढ़ा देता है। तेल तो होते ही चिपचिपे और यह तो स्वाभाविक है कि जिस बर्तन में तेल रखा गया हो, चाहे वह प्लास्टिक हो या स्टील और ग्लास, चिपचिपे, मैले और गंदे तो होंगे ही। तेल के बर्तन में यदि बाहर की ओर तेल गिर जाए तो उसमें आसानी से धूल, मिट्टी, हल्दी और मसाले समेत तमाम चीजें चिपकर उसे और भी ज्यादा गंदा बना देती है। तेल के बर्तनों को साफ करना आसान नहीं है, इसलिए आज हम आपके लिए एक बढ़िया तरीका लाए हैं जिससे आप कम मेहनत और समय में तेल वाले बर्तन या कंटेनर की सफाई कर सकते हैं।
तेल के बर्तन या कंटेनर को साफ करने के लिए सामग्री
- रेत
- डिटर्जेंट पाउडर
- बाथरूम क्लीनर
- गर्म पानी
कैसे करें तेल के बर्तन की सफाई
- तेल के बर्तन की सफाई के लिए सबसे पहले एक स्टील के बर्तन में पानी लें और उसे गैस में गर्म करने के लिए चढ़ा दें।
- पानी गर्म हो जाए तो उसमें एक चम्मच बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स करें।
- तेल वाले बर्तन से तेल निकाल लें और साफ पानी से धोकर उसे गर्म पानी में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- प्लास्टिक या ग्लास की बॉटल या कंटेनर हो तब पांच मिनट में ही उतार लें।
- अब तेल वाले बर्तन को पानी से बाहर निकाल लें ठंडा होने दें, नहीं तो हाथ जल सकता है।
- बर्तन के चिपचिपेपन को साफ करने के लिए रेत और बाथरूम क्लीनर का पेस्ट बनाएं।
- रेत न हो तो गमले की मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं।
- कटोरी में रोत और दो चम्मच बाथरूम क्लीनर मिलाकर स्क्रबर में लें और बर्तन के अंदर और बाहरी भाग को रगड़ना शुरू करें।
- बाथरूम क्लीनर में क्लीनिंग प्रॉपर्टी होती है और रेत का दरदरापन किसी भी चिकनी और चिपचिपाहट वाली चीज को साफ करने के लिए कारगर है।
- मिश्रण से अच्छे से रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें और धूप में बर्तन को पोंछ कर सुखा लें।
- आपका चिपचिपा, मैला और गंदा ऑयल कंटेनर साफ हो गया है, इसी तरह से आप दूसरे चिपचिपे तेल के बर्तनों को साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों