herzindagi
how to clean kitchen towels and clothes

इस 1 घोल से धोएं किचन का तौलिया और सफाई के कपड़े, निकल जाएगी चिपचिपाहट

किचन का तौलिया और सफाई के कपड़े सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। 3-4 दिन में ही वो बहुत ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं। आइए आज आपको एक ऐसा घोल बताएं, जिससे आप रसोई के कपड़े और तौलिये को आसानी से साफ कर सकेंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 16:39 IST

रसोई के तौलिये किचन की बाकी चीजों के जितने ही महत्वपूर्ण हैं। किचन को साफ करने के लिए इन्हीं की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। हालांकि, बार-बार उपयोग के साथ, ये तौलिए जल्दी से ग्रीस और गंदगी पकड़ लेते हैं। ये चिकने तौलिये और सफाई के कपड़ों को ठीक से साफ करना न केवल किचन के हाइजीन के लिए जरूरी है, बल्कि यह खाने को कंटैमिनेट होने से भी बचाते हैं।

मगर इन्हें साबुन और ब्रश से रगड़कर धोने के बाद भी इनकी बदबू दूर नहीं होती। इतना ही नहीं, इनका चिपचिपापन भी आसानी से निकल नहीं पाता है। चलिए आज आपको एक ऐसा सॉल्यूशन बताएंगे जो इन कपड़ों को चमकाएगा, इनके जिद्दी दाग हटाएगा और तो और इनकी गंदगी बदबू भी दूर करेगा।

पहले करें ये जरूरी काम

dirty kitchen cloth

किचन के कपड़े धोने से पहले, प्रभावित क्षेत्रों पर सीधे थोड़ी मात्रा में डिश साबुन या फिर कपड़े धोने का डिटर्जेंट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे दाग कमजोर पड़ेंगे और फिर उन्हें धोना आसान हो जाएगा। इस तरीके से दाग भी कम होंगे और उनकी सफाई भी अच्छी तरह से होगी। डिटर्जेंट को कपड़े में धीरे से रगड़ें और इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें ताकि चिकनाई खत्म हो जाए।

इसे भी पढ़ें: किचन के चिपचिपे कपड़े की सफाई के लिए 5 असरदार तरीके

घर पर बनाएं कपड़े धोने का सॉल्यूशन

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच विनेगर
  • 1 बड़ा चम्मच कॉस्टिक सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच कपड़े धोने का डिटर्जेंट
  • 1 छोटा चम्मच फैब्रिक सॉफ्टनर
  • 1 छोटा चम्मच डिसइंफेक्टेंट

क्या करें-

  • सबसे पहले 1 जग पानी को पतीले में डालकर उसे उबाल लें। आंच को बंद करके पतीले को आंच से उतार लें। 
  • अब इस गर्म पानी में कॉस्टिक सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट डालकर मिला लें। 
  • किचन के गंदे कपड़े और तौलिये को इस पानी में डालें। ऊपर से फैब्रिक सॉफ्टनर और डिसइंफेक्टेंट डालकर मिलाएं। 
  • कपड़ों को इस पानी में 30-40 मिनट के लिए भिगोकर रखें। 
  • इसके बाद कपड़े को ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें। 
  • धोने के बाद, तौलिये को सीधी धूप और हवा में सुखाएं। सूरज की रोशनी में प्राकृतिक ब्लीचिंग और कीटाणुनाशक गुण होते हैं जो ग्रीस, बैक्टीरिया और लंबे समय तक रहने वाली दुर्गंध को खत्म करने में मदद करते हैं, जिससे तौलिए ताजा और साफ हो जाते हैं।

संतरे के छिलके के पानी में साफ करें तैलिये

homemade solution for cleaning kitchen towel

संतरे के छिलके के अर्क में प्राकृतिक एंजाइम और तेल होते हैं जो दाग-धब्बों को तोड़ने और दुर्गंध को खत्म करने में मदद करते हैं। इसका उपयोग ऐसे करें-

सामग्री-

  • 3-4 संतरे के छिलके
  • 1 जग गर्म पानी
  • 1 चम्मच डिटर्जेंट

क्या करें-

  • सबसे पहले पानी को गर्म कर लें और फिर उसे आंच से उतार लें। 
  • संतरे के छिलकों गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। 
  • पानी को छानकर इसे टब या बाल्टी में डालें। इसमें डिटर्जेंट मिलाएं और फिर तौलिये को डालकर घंटे भर के लिए भिगोकर रख लें।
  • जिद्दी दागों को साफ करने के लिए संतरे के छिलके के रस को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: रसोई के गंदे और चिपचिपे कपड़े को घर में मौजूद इस एक चीज से करें आसानी से साफ

बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल

borax powder to clean kitchen cloth

बोरेक्स पाउडर, जिसे सोडियम बोरेट के नाम से भी जाना जाता है, एक वर्सेटाइल एजेंट है। इसे घर की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह किचन टावल पर लगे जिद्दी दाग, ग्रीस और दुर्गंध से प्रभावी ढंग से निपट सकता है।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच बोरेक्स पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच विनेगर
  • 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट
  • गर्म पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले पतीले में गर्म पानी कर लें और उसमें विनेगर डालकर मिक्स करें। 
  • इसमें बोरेक्स पाउडर मिलाएं और घोल को मिलाकर उसमें गंदे रसोई के तौलिये डुबोएं।
  • तौलिये को कम से कम 30 मिनट तक भीगने दें। 
  • यह गंदगी, ग्रीस और गंध को दूर करने में मदद करेगा, जिससे धोने के दौरान उन्हें निकालना आसान हो जाएगा।
  • रसोई के तौलिये को बोरेक्स के घोल में डुबोने के बाद, किसी भी अवशेष को हटाने के लिए उन्हें अच्छी तरह से धो लें।

अपने रसोई के कपड़ों और तौलियों को अत्यधिक गंदे होने से बचाने के लिए उनकी नियमित सफाई करें। किचन साफ करने के बाद शाम को उन्हें जरूर धोएं। सुनिश्चित करें कि आपके किचन में कम से कम 2-3 किचन टॉवल हों ताकि सफाई में आसानी हो। 

 

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। हम किचन की सफाई से जुड़े ऐसे ही लेख आपके लिए लाते रहेंगे। ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।