अधिकतर लोगों के घरों में आज भी किचन में ग्रेनाइट के स्लैब्स हैं। ग्रेनाइट पत्थर काफी मजबूत होता है और किचन की चमक को बढ़ाता है। इसकी जरा-सी सफाई करने में ही इसकी चमक काफी बढ़ जाती है। इसमें स्क्रैच लगने पर भी ज्यादा पता नहीं चलता है और यह आप इस पर गर्म बर्तन भी रख सकते हैं। हालांकि, ग्रेनाइट एक पोरस मटेरियल होता है, जो पानी को जल्दी अब्सॉर्ब कर लेता है। इसलिए जब इसमें पानी या कोई अन्य लिक्विड गिरता है, तो इसमें दाग आसानी से पड़ जाते हैं।
किचन स्लैब की चमक बरकरार रहे इसके लिए जरूरी है कि आप इसे हमेशा साफ करें। पानी इसमें जमा न होने दें और किसी भी तरह का लिक्विड गिरने पर उसे तुरंत साफ करें। अब अगर आपके स्लैब में हार्ड वॉटर स्टेन्स या सफेद दाग नजर आते हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए ये तरीके आजमा सकते हैं।
सीलेंट का रखें ध्यान

ग्रेनाइट स्लैब्स सीलेंट के साथ आते हैं। यह एक प्रोटेक्टिव लेयर होती है, जो पत्थर को किसी भी तरह के लिक्विड को अब्सॉर्ब करने से बचाती है। यह सीलेंट इस्तेमाल के कुछ सालों बाद खराब हो जाता है और कई बार कुछ लोग पत्थर को फिर से सील करवाते हैं। यह देखने के लिए कि आपके ग्रेनाइट पत्थर को फिर से सील करने की आवश्यकता है या नहीं, ग्रेनाइट पर थोड़ा-सा पानी डालकर देखें। अगर पानी तुरंत पत्थर में अब्सॉर्ब हो जाता है, तो इसे फिर से सील करने की आवश्यकता हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Hacks: 1 चम्मच बेकिंग सोडा से चमक जाएगी किचन स्लैब, जानें कैसे
नियमित रूप से करें स्लैब की सफाई
किचन स्लैब की नियमित रूप से सफाई करना बहुत आवश्यक है। आप माइक्रोफाइबर कपड़े से ग्रेनाइट काउंटर टॉप को रोजाना खाना बनाने के बाद साफ करे। आपके स्लैब में किसी तरह के स्क्रैच न पड़े इसलिए उसे किसी तरह के हार्श स्क्रब से साफ न करें। उसे हमेशा ड्राई माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करना चाहिए।

दाग को तुरंत साफ करें
स्लैब में तेल, सब्जी, पानी या जो भी फूड आइटम्स गिरे हों, उन्हें तुंरत साफ करें। छोटे-छोटे कण स्लैब में चिपक सकते हैं, जिन्हें बाद में हटाना मुश्किल हो सकता है। ये चीजें शाइन छीन सकते हैं। जब भी स्लैब पर ठंडी या गर्म बेवरेज रखें, तो उसके नीचे कोस्टर या ट्राइवेट जरूर रखें।
हीट प्रोटेक्शन से बचाएं
ग्रेनाइट हीट प्रतिरोधी होते हैं, लेकिन थर्मल शॉक और दरारों की संभावना को कम करने या रोकने के लिए गर्म बर्तनों के नीचे हॉट पैड का उपयोग करना सबसे अच्छा है। अगर आप बहुत ज्यादा गर्म बर्तन स्लैब पर रखते हैं, तो एक समय बाद सीलेंट कमजोर हो सकता है।
ग्रेनाइट स्लैब को इन चीजों से साफ न करें-

स्लैब की शाइन बरकरार रखने के लिए किसी भी तरह के अब्रेसिव प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। इसी तरह स्लैब को कभी भी विनेगर से साफ नहीं करना चाहिए। विनेगर से सफाई पत्थर की फिनिश को नुकसान पहुंचा सकता हैं। अब्रेसिव क्लीनिंग पैड और हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि वे सतह और सीलेंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर बने इस एक क्लीनर की मदद से साफ करें चिपचिपी किचन कैबिनेट्स
ग्रेनाइट स्लैब को इन चीजों से साफ करें-
- गर्म पानी और डिश सोप की कुछ बूंदें सफाई के लिए अच्छी तरह से काम करती हैं। आप अपना ग्रेनाइट क्लीनर बनाएं। 50/50 रबिंग अल्कोहल और पानी को मिलाएं और अगर आप अपनी रसोई में अच्छी खुशबू चाहते हैं तो अपना पसंदीदा एसेंशियल ऑयल डालें। पानी के धब्बों से बचने के लिए काउंटर को कपड़े से पोंछें।
- इसके अतिरिक्त, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं। एक नरम स्पंज की मदद से ये पेस्ट दाग पर लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें।
- इसके बाद स्लैब को नम कपड़े से साफ करने के बाद ड्राई माइक्रोफाइबर क्लोथ से भी पोंछ लें।
किसी भी प्रोडक्ट को पूरी सतह पर लगाने से पहले, एक छोटे और नॉन-नोटिसेबल एरिया पर लगाएं और चेक कर लें। इससे यह पता चल जाएगा कि उस प्रोडक्ट से स्लैब को कोई नुकसान होगा या नहीं।
अब अपने किचन स्लैब को रोजाना साफ करें और ध्यान रखें कि आप उसमें क्या प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं और क्या नहीं। उसकी शाइन को बरकरार रखने के लिए आप क्या करते हैं, वो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
हमें उम्मीद यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों