herzindagi
How do you remove stains from kitchen slabs

Kitchen Cleaning Hacks: 1 चम्मच बेकिंग सोडा से चमक जाएगी किचन स्लैब, जानें कैसे

Kitchen Slab Cleaning: किचन की स्लैब पर अक्सर गंदे निशान लग जाते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे बेकिंग सोडा में कुछ चीजों को मिलाकर स्लैब चमका सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-05, 13:00 IST

Kitchen Slab Cleaning: रसोई के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर गंदगी लग जाती है। खाना पकाते वक्त सब्जियों के रस से लेकर मसालों तक, ढेर सारी चीजें स्लैब पर लग जाती है। इसी वजह से स्लैब पीली भी पड़ जाती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे सिर्फ थोड़े से बेकिंग सोडा से किचन स्लैब को नया कर सकते हैं। 

रसोई की गंदी स्लैब को किससे साफ करें? (Best Thing to Clean Kitchen Slab) 

Best Thing to Clean Kitchen Slab

रसोई के किचन स्लैब को साफ करने के लिए आपको मार्केट में ढेर सारी चीजें मिल जाएंगी। मगर सबसे आसान तरीका है कि आप किचन स्लैब को बेकिंग सोडा से साफ करें। इससे किचन स्लैब साफ भी हो जाएगी और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।  

रसोई की गंदी स्लैब को ऐसे करें साफ (Clean Kitchen Slab Baking Soda) 

  • रसोई के गंदे स्लैब को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले 1 बाउल में पानी लेना है। अब इस पानी को गुनगुना करें और उसमें 1 चम्मच बेकिंड सोडा डाल दें। 
  • अब आपको आधा नींबू लेना है और उसके बीज निकाल देने हैं। अब आप नींबू के रस को घोल में मिला दें। इसके बाद इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और स्लैब के गंदे निशानों पर स्प्रे करें। नींबू की जगह आप सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • स्लैब पर इस लिक्विड को डालने के बाद स्क्रब की मदद से रब करें। ध्यान रखें कि आप स्लैब पर लोहे का स्क्रब रब ना करें। इससे स्लैब साफ तो हो जाएगी लेकिन स्क्रैच लग जाएंगे। 
  • अगर स्लैब पर लगे दाग जिद्दी हैं, तो घोल को 5-10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से साफ करें। इससे दाग हट जाते हैं या बहुत हल्के हो जाते हैं। 

किचन की स्लैब पर क्या ना करें (Kitchen Slap Cleaning Tips)

Kitchen Slap Cleaning Tips

  • स्लैब पर हमेशा चॉपर रखें और फिर सब्जियों का काटें। ऐसा ना करने से चाकू से निशान स्लैब पर लग जाते हैं। 
  • कभी भी नींबू का रस स्लैब पर ना लगने दें, इससे सफेद दाग लग जाते हैं। 
  • स्लैब को साफ करते वक्त कोनों को अच्छे से साफ करें। लोग अक्सर कोनों को साफ करना भूल जाते हैं, जिस वजह से स्लैब के कोने काले हो जाते हैं। 
  • इसके अलावा कभी भी स्लैब को एसिडीक चीजों से साफ ना करें। (30 रुपये में करें किचन की चिपचिपी स्लैब साफ)

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।