herzindagi
How To Clean Dirty Greasy Kitchen Sink

चिकना सिंक भी होगा मिनटों में साफ...चाय पत्ती वाला ये वायरल नुस्खा दिखाएगा कमाल

Hacks To Clean Dirty Greasy Kitchen Sink: किचन सिंक में बचा हुआ खाना, ऑयल और अन्य चीजें डालने से चिकना और गंदा नजर आने लगता है। अगर आपका किचन सिंक भी गंदा हो गया है, तो आप चाय पत्ती वाला वायरल हैक ट्राई कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 15:32 IST

How To Clean Dirty Greasy Kitchen Sink: किचन में मौजूद सिंक का इस्तेमाल बार-बार होता है। इसमें जूठे बर्तनों से लेकर सब्जियां धोने तक का सारा काम किया जाता है। तेल या मसाले वाली चीजें भी अक्सर इसी में बह जाती हैं और फिर जम जाती है जिद्दी चिकनाई। अगर सिंक की सही से सफाई ना की जाए, तो उससे सिंक में चिकनाई और गंदगी धीरे-धीरे जमा होने लगती है। इसे वक्त रहते अगर साफ ना किया जाए, तो सिंक बहुत ही गंदा नजर आ सकता है। 

जिद्दी सिंक के दाग को आप नॉर्मल पानी और ब्रश की मदद से साफ नहीं कर सकते हैं। इसके लिए बाजार से महंगे क्लीनर खरीदने पड़ते हैं। कई बार तो इन पर जर्म्स जमा हो जाते हैं, तो खतरनाक बीमारियां फैला सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर चाय पत्ती वाला एक ऐसा हैक वायरल हो रहा है, जो मिनटों में सिंक के सारे दाग और गंदगी साफ कर सकता है। आइए जानें, सिंक की गंदगी कैसे साफ करें?

यह भी देखें- किचन सिंक की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

इन चीजों की होगी जरूरत

These things will be needed

  • 1 गिलास पानी
  • 2 चम्मच चायपत्ती
  • 2 एक्सपायर मेडिसिन
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा

घोल कैसे तैयार करें?

सिंक को साफ करने वाला घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 कप पानी को गरम करें। जब पानी में एक उबाल आए, तब उसमें चाय की पत्ती मिला लें। अब इसमें कोई भी एक्सपायर हो चुकी मेडिसिन मिला लें। 2 गोली ही मिलाएं। इसके बाद, गैस को बंद करके घोल में बेकिंड सोडा भी मिला लें। इस तरह से आपका क्लीनर बनकर तैयार हो जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

सिंक की सफाई कैसे करें?

How to clean the sink

वायरल हैक में बताया गया है कि सिंक को साफ करने के लिए अपने तैयार घोल को इसमें फैलाना होगा। इसे अच्छी तरह से हर कोने में लगा दें। 10 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रहे इस दौरान सिंक में पानी ना डालें। इस घोल से खारे पानी के दाग हल्के होंगे और कीटाणु भी मर जाएंगे। अब 10 मिनट पूरे होने पर ऊपर से सिंक में डिटर्जेंट डालें और एक ब्रश की मदद से अच्छे से इसे रगड़कर साफ कर लें। ऊपर से इसमें गरम पानी डालकर इसे साफ कर लें। एक बार नॉर्मल पानी भी डालें। इस तरीके से आपका सिंक पूरी तरह से साफ हो जाएगा और नए जैसा चमकने लगेगा। 

यह भी देखें- किचन सिंक से जुड़े ये 7 हैक्स बना देंगे आपकी जिंदगी को बहुत आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।