herzindagi
image

18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के लिए लेनी होगी पैरेंट्स की परमिशन, जानें क्या है नियम

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने माता-पिता की परमिशन लेनी पड़ेगी। बता दें, डेटा के लिए जिम्मेदार कंपनियों को यह चेक करना होगा कि जो व्यक्ति खुद को यूजर या बच्चे का माता-पिता बता रहा है उसकी स्वयं वयस्क हो। चलिए जानते हैं सोशल मीडिया यूज करने का क्या हैं नए नियम
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 16:58 IST

सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल और दुरूपोयग को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस पर रोकथाम लगाने के लिए नए कानून नियम बनाए गए है। जैसा कि हम सभी को पता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा का प्रतिबंध नहीं था। लेकिन बता दें कि अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने से पहले अपने माता-पिता की परमिशन की जरूरत होगी। यह नियम डेटा प्रोटेक्शन के नए ड्राफ्ट में हैं। आसान भाषा में कहा जाए, तो अब डाटा स्टोर करने वाली कंपनियां बच्चों का डाटा बिना माता-पिता के इजाजत के बिना इस्तेमाल या स्टोर नहीं कर सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको सोशल मीडिया यूज करने से जुड़े नए और पुराने नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम

Social Media Regulations India

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें लोगों की प्रतिक्रिया को mygov.in पर प्रस्तुत किया जा सकता है। ड्राफ्ट रुल जारी कर केंद्र सरकार ने लोगों से आपपत्तियां और सुझाव भेजने के लिए कहा गया। बता दे ड्राफ्ट रूल के पर 18 फरवरी के बाद विचार-विमर्श किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Instagram पर कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं देख रहा उल्टे-सीधे कंटेंट? ऐसे छुड़ाएं आदत

डेटा के लिए जिम्मेदार कंपनियों को यह चेक करना होगा कि जो शख्स स्वयं को बच्चे का पैरेंट बता रहा है वह खुद वयस्क है या नहीं। इस नियम की खास बात यगह है कि डेटा कंपनी इस डेटा को उस वक्त तक स्टोर करके रख सकती हैं, जितने समय तक के लिए उन्हें लोगों ने मंजूरी दी है। समय अवधि खत्म होने के बाद डेटा को डिलीट करना होगा। इन कंपनियों की लिस्ट में ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म आएंगे।

साल 2023 में लाए गए ये नियम

यह विडियो भी देखें

Digital Personal Data Protection Act

यूजर्स को यह सवाल करने का हक है कि उनका डेटा क्यों और किस लिए कलेक्ट करके रखा जा रहा है। डेटा उल्लंघन पर 250 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भी है। कंपनियां यूजर्स के डाटा को देश के बाहर नहीं ले जा सकती है। हालांकि कानूनी तौर पर कुछ मामलों में वह यूजर के डेटा को देश के बाहर भेजने की परमिशन है। बता दें, कि डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कानून साल 2023 में पास किया गया था। सोशल मीडिया पर गलत या फिर पेड कंटेंट को गलत तरीके से पोस्ट या प्रसारित करने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं अगर इस गलती को दोबारा किया जाता है, तो 50 लाख रुपये तक वसूले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-Instagram New Policy: पैरेंट्स हो जाइए खुश! अब बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नहीं रखनी पड़ेगी निगरानी, कंपनी ने बनाए टीनएजर्स के लिए नए नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।