हमारा किचन कितना साफ है यार! लेकिन, ये क्या! 'किचन के डिब्बे, किचन की अलमारी से कीड़े यानि खटमल निकल रहे हैं? उधर स्टोर रूम या घर के रूम में भी कुछ इसी तरह का नजारा था! हां यार! जहां खटमल या कीड़े ऑयली जगह देखते हैं, उसी जगह अपना घर बना लेते हैं।
क्या आप हमारी तरह किचन में होने वाले छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े या फिर खटमल से परेशान हो गई हैं? अगर हां, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप किचन में मौजूद खटमल से छुटकारा पाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं।
किचन में खटमल कब हो सकते हैं?
अगर आपके किचन में लकड़ी का काम ज्यादा हुआ है तो इसे नियमित रूप से साफ करते रहें वर्ना खटमल की समस्या पैदा हो जाती है। अच्छी खबर यह है कि खटमल की समस्या आमतौर पर आपके घर के कुछ कमरों तक ही सीमित होती है।
ये कीड़े उन बिस्तरों के आस-पास ही रहते हैं जहां उनकी पसंद का भोजन तक उनकी आसान पहुंच होती है। अगर समय पर खटमल की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता तो ये आपके पूरे किचन में फैल सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-किचन सिंक में लग रहा है जंग और पड़ रहा है सफेद तो अपनाएं ये ट्रिक
किचन में खटमलों के संक्रमण का पता कैसे लगाएं?
यह पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आपके घर के अन्य हिस्सों में खटमल हैं या नहीं। इसके लिए आपको प्रत्येक कमरे का सावधानीपूर्वक निरीक्षण करना है। किचन में खटमलों की जांच करने के लिए आप काउंटर या फिर अलमारियों के किनारों को देखें।
अगर कोने खोखले या फिर ऊपर ब्लैक धब्बे नजर आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके किचन में खटमल हो गए हैं। आपको काफी ध्यान देने की जरूरत है।
अगर किचन में खटमल मिले तो क्या करें?
खटमल को मारना मुख्य तौर रूप से कठिन है, लेकिन कुछ घरेलु नुस्खों से खटमल की समस्या दूर की जा सकती है। हालांकि, आपको कोई भी ट्रिक अपनाने से पहले काफी ध्यान देना होगा कि कोई भी रसायन हमारे खाने को दूषित ना कर दे।
टिप- 1 नीम का तेल आएगा काम
नीम का तेल एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप बेड, सोफा सेट आदि कई जगहों से खटमल को चंद मिनटों में भगा सकते हैं। इसकी तेज महक के आगे खटमल रुकने का नाम भी नहीं लेते हैं। आप इसका इस्तेमाल नीचे बताए गए स्टेप्स से कर सकते हैं। (नीम के पत्तों को साफ करने का तरीका)
विधि
- इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 चम्मच नीम का तेल निकाल लें।
- अब इसमें कॉटन को अच्छी से भिगोकर किचन में लगभग सभी हिस्सों में लगा दें।
- आप चाहें तो कॉटन बॉल को भिगोकर काउंटर या फिर अलमारियों के नीचे भी रख सकते हैं।
- इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग 2 दिन जरूर करें।
टिप- 2 मिट्टी का तेल और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
खटमल को दूर भगाने के लिए मिट्टी का तेल काफी उपयोगी माना जाता है। आप किचन में मिट्टी का तेल यानि केरोसीन के तेल का छिड़काव करें। ऐसा करने से सारे खटमल फर्नीचर से बाहर आ जाएंगे और फिर आप उसे आसानी से मार सकती हैं।
वहीं, आप नीचे बताया गया तरीका फॉलो कर खटमल की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। (बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम)
विधि
- इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 चम्मच मिट्टी का तेल और 1 चम्मच बेकिंग सोडा निकाल लें।
- अब इसमें कॉटन को अच्छी से भिगोकर किचन में लगभग सभी हिस्सों में लगा दें।
- आप चाहें तो कॉटन बॉल को भिगोकर काउंटर या फिर अलमारियों के नीचे भी रख सकते हैं।
- इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग 3 दिन जरूर करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे
इन बातों का रखें ध्यान
- किचन में ऑयल का छिड़काव करने के बाद लगभग एक दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- किचन के काउंटर पर भी छिड़काव करने के बाद कुछ देर धूप में रखने की कोशिश करें।
- इस नुस्खे को खाने-पीने की जगह से दूर रखें।
इसी तरह आप किचन या फिर घर की अन्य जगहों से कीड़े-मकोड़े, खटमल को भगाने के लिए दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा आदि कर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से भी कीड़े भाग जाते हैं।
अगर आपको कोई और टिप या ट्रिक मालूम है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही, यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों