Barbecue Grill को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह एक घरेलू नुस्खा

Barbecue Grill Cleaning Tips: इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से सर्फ 5 मिनट के अंदर  Barbecue Grill को साफ करके चमका सकते हैं।

easy tips to clean barbecue grill with baking soda at home

How To Clean Barbecue Grill At Home: पनीर टिक्का से लेकर सोया टिक्का या फिर चिकन टिक्का से लेकर अन्य कई डिश को बनाने के लिए बार्बिक्यू ग्रिल का इस्तेमाल किया जाता है।

बार्बिक्यू ग्रिल के इस्तेमाल से मशरूम टिक्का या फिर तंदूरी पनीर टिक्का बनाना आसान तो होता है, लेकिन उसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, तो कई ज़ंग लग जाती है और कई बाद काले पड़ जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बार्बिक्यू ग्रिल को सिर्फ 5 मिनट में कैसे साफ करके चमका सकते हैं।

सबसे पहले करे ये काम

how to clean barbecue grill with baking soda at home at home

बार्बिक्यू ग्रिल को साफ करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन बार्बिक्यू ग्रिल को साफ करने से पहले आपको कुछ क्लीनिंग टिप्स पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आप 1 लीटर पानी में 3-4 चम्मच नमक या नींबू का रस डालकर गर्म कर लें और बार्बिक्यू ग्रिल पर अच्छे से छिड़काव कर करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे गंदगी नरम हो जाती है और बाद में सफाई करना आसान होता है।

इसे भी पढ़ें:DIY: नींबू के छिलके को फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज और बनाएं बाजार जैसा होममेड Dish Wash Liquid

बेकिंग सोडा से बार्बिक्यू ग्रिल को साफ करें (Uses Of Baking Soda For Cleaning)

how to clean barbecue grill with baking

खाना बनाने या कपड़े में लगे दाग को साफ करने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से बार्बिक्यू ग्रिल को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें 1 चम्मच नमक या नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और मिश्रण को गुनगुना का लीजिए।
  • इसके बाद मिश्रण को ग्रिल पर अच्छे से छिड़काव करके 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल

how to clean barbecue grill with baking soda in hindi

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी गंदगी को कुछ ही देर में साफ करके चमका सकते हैं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बार्बिक्यू ग्रिल एकदम नया दिखाई देगा। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बर्तन में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को ग्रिल पर लगकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: आपको बता दें कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड गंदगी को नरम करता है और बेकिंग सोडा गंदगी को आसानी से साफ करता है।
  • नोट: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को बच्चे से दूर ही रखें।

सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करें

how to clean barbecue grill with baking soda at home tips

डिश को स्वादिष्ट बनाने से लेकर टाइल्स या कपड़े में लगे दाग को साफ करने के लिए आजकल बहुत से लोग सिरके का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि सिरका और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बार्बिक्यू ग्रिल में लगी जंग को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले बार्बिक्यू ग्रिल पर 2-3 चम्मच सिरके को डालकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 3 मिनट बाद बार्बिक्यू ग्रिल पर बेकिंग सोडा को भी डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद पानी की कुछ बूंदों को डालकर क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP