herzindagi
how to use lemon for kitchen

DIY: नींबू के छिलके को फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज और बनाएं बाजार जैसा होममेड Dish Wash Liquid

लेमन पील या नींबू के छिलके को लोग रस निकालने के बाद फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इसका उपयोग आप किचन में होममेड डिश वास बनाने के लिए कर सकते हैं। यदि नहीं तो चलिए जानें साथ में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 16:45 IST

Reuse Ideas: नींबू का रस ही नहीं छिलका भी हमारे घर के कामकाज में उपयोग किया जा सकता है। बहुत से लोगों को इसके बार में नहीं पता है कि नींबू के छिलके का उपयोग हम साफ-सफाई के लिए कर सकते हैं। लोग नींबू के रस यूज कर लेते और फिर उसके छिलके को फेंक देते हैं। नींबू का उपयोग किचन में अचार बनाने से लेकर नींबू पानी तक, और भी बहुत से चीजों के लिए यूज किए जाते हैं।

यदि आप नींबू के रस निकालने के बाद उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो आज हम आपको नींबू के छिलके के बढ़िया रियूज के बारे में बताएंगे, जिससे आप कभी इसके छिलके को फालतू समझने की भूल नहीं करेंगे। नींबू के रस में जबरदस्त क्लीनिंग एजेंट होता है ये तो हम सभी को पता है, सफाई करने का यह गुण न सिर्फ रस में होता है बल्कि इसके छिलके में भी ये गुण पाए जाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको इसके छिलके से डिशवॉश लिक्विड डिश वाश बनाना बताएंगे। इस होममेड डिश वॉश लिक्विड से आपके बर्तन चुटकियों में साफ हो जाएंगे और आपको बाजार में डिशवाश बार या लिक्विड में पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

नींबू के छिलके से डिश वाश बनाने के लिए सामग्री

homemade dishwashing liquid

  • नींबू के छिलके 12-15
  • डिटर्जेंट लिक्विड
  • सिरका

कैसे बनाएं नींबू के छिलके से डिश वाश जेल

how to make dish wash liquid with lemon peel

  • नींबू के छिलके से रस निकालकर सभी को एक प्लेट में सीधा करके रखें।
  • अब नींबू के छिलके के सफेद भाग में थोड़ा-थोड़ा बेकिंग पाउडर डालें और ऊपर से डिटर्जेंट लिक्विड जेल डालकर रखें।
  • आधा घंटे में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट जेल नींबू में अच्छे से मिल जाएंगे।
  • सभी को मिक्सी में डालकर चिकना होने तक पीस लें।
  • इस मिश्रण को पिसने के लिए पानी का इस्तेमाल एक बूंद भी नहीं करना है।
  • पानी मिलाने से यह मिश्रण जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए आप पानी के बजाए सिरका का उपयोग करें।
  • सिरका डिश वाश जेल में पानी की कमी को पूरा करेगा साथ ही, जेल को खराब होने से भी बचाऐगा।
  • अब इस पिसे हुए मिश्रण को छलनी की मदद से छान लें और किसी कंटेनर में स्टोर करें।
  • इससे आपके तांबे और पीतल के बर्तन भी बिना पितांबरी के साफ हो जाएंगे।
  • दूसरे बर्तनों के तेल, मसाले समेत बाकी गंदगी और चिकनाई भी इस होममेड डिश वॉश से साफ हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : बर्तन धोते वक्त ज्यादा गलते हैं डिशवाश बार, तो इस तरह से करें इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik,

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।