रसोई में उपयोग होने वाले अनेकों खाद्य पदार्थ में से मूंगफली भी एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। मूंगफली का इस्तेमाल सब्जी बनाने से लेकर मिठाई आदि कई अन्य रेसिपीज में होती है।
मूंगफली एक ऐसी चीज है जो कई पोषक तत्वों के साथ-साथ विटामिन बी-1 युक्त होती है। इसलिए कई लोग मूंगफली को फलाहार और नाश्ते के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन मूंगफली खाना तभी सही होता है जब उसकी क्वालिटी अच्छी है। अगर मूंगफली की क्वालिटी अच्छी नहीं हो तो फिर पैसा भी बर्बाद होता है और सेहत पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके घर के लिए बेस्ट मूंगफली खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
साबुत मूंगफली खरीदने से बचें
अच्छी मूंगफली खरीदने के लिए सबसे पहले आप इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। जी हां, कई बार हम और आप साबुत मूंगफली खरीदते हैं तो छिलके के अंदर सड़े या ख़राब मूंगफली होते हैं। ऐसे में आप साबुत मूंगफली की जगह दाने वाली मूंगफली खरीद सकते हैं। दाने वाली मूंगफली को टेस्ट भी कर सकते हैं और जांच-परख भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:बचे हुए कच्चे पपीते से 3 लजीज रेसिपीज बनाएं, सभी करेंगे पसंद
मूंगफली वजनदार होनी चाहिए
अच्छी मूंगफली खरीदने से पहले आप इस टिप्स को भी फॉलो करके देख सकते हैं। कई बार मूंगफली देखने से फ्रेश तो दिखाई देती है, लेकिन वो वजन में हल्दी होती है। वजनदार मूंगफली में तेल भी अच्छे होते हैं और टेस्टी भी लगती है। इसलिए आप जब भी मूंगफली खरीदने मार्केट पहुंचे तो वजनदार मूंगफली ही खरीदने की कोशिश करें।(इन फूलों से आप भी घर पर चाय बनाएं)
छिलके के साथ वाली मूंगफली खरीदें
यह अक्सर देखा जाता है कि मार्केट में छिलके और बिना छिलके वाली मूंगफली मिलती है। शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि कई बार बिना छिलके वाली मूंगफली का तेल निकाल लिया जाता है। ऐसे में आप जब भी मार्केट में पहुंचे तो छिलके वाली ही खरीदें। छिलके वाली मूंगफली में तेल भी अच्छे होते हैं और स्वादिष्ट भी लगती है।
इसे भी पढ़ें:कच्चे केले को लंबे समय तक स्टोर करने के अमेजिंग टिप्स
टेस्ट करके चेक करें
अच्छी मूंगफली खरीदने के लिए आप उसे टेस्ट भी कर सकते हैं। जी हां, अगर मूंगफली ख़राब होती है तो टेस्ट करने पर वो खट्टी लगती है। अगर मूंगफली फ्रेश होती है तो उसका स्वाद ही अलग लगता है। इसलिए मूंगफली खरीदने से पहले एक-दो दाने को टेस्ट करके चेक करें।(फलों के साथ गलती से भी न रखें ये 4 सब्जियां)
Recommended Video
इन टिप्स को भी फॉलो करें
- अच्छी मूंगफली खरीदने से पहले एक से दो दाने को नाख़ून से दबाकर देखें। अगर मूंगफली दबाने से तेज निकल रहा है तो आप उसे खरीद सकते हैं।
- अगर आप पैकेट बंद मूंगफली खरीदते हैं तो फिर आपको इससे बचना चाहिए। कई बार पैकेट बंद मूंगफली अंदर से ख़राब होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों