Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अच्छी मूंगफली खरीदने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

    अगर आप भी मूंगफली खरीदने जा रहे हैं तो अच्छी क्वालिटी की मूंगफली खरीदने के लिए आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-07,12:29 IST
    Next
    Article
    how to choose best quality peanut

    रसोई में उपयोग होने वाले अनेकों खाद्य पदार्थ में से मूंगफली भी एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। मूंगफली का इस्तेमाल सब्जी बनाने से लेकर मिठाई आदि कई अन्य रेसिपीज में होती है। 

    मूंगफली एक ऐसी चीज है जो कई पोषक तत्वों के साथ-साथ विटामिन बी-1 युक्त होती है। इसलिए कई लोग मूंगफली को फलाहार और नाश्ते के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।

    लेकिन मूंगफली खाना तभी सही होता है जब उसकी क्वालिटी अच्छी है। अगर मूंगफली की क्वालिटी अच्छी नहीं हो तो फिर पैसा भी बर्बाद होता है और सेहत पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। 

    इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके घर के लिए बेस्ट मूंगफली खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

    साबुत मूंगफली खरीदने से बचें 

    how to buy best quality peanut

    अच्छी मूंगफली खरीदने के लिए सबसे पहले आप इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। जी हां, कई बार हम और आप साबुत मूंगफली खरीदते हैं तो छिलके के अंदर सड़े या ख़राब मूंगफली होते हैं। ऐसे में आप साबुत मूंगफली की जगह दाने वाली मूंगफली खरीद सकते हैं। दाने वाली मूंगफली को टेस्ट भी कर सकते हैं और जांच-परख भी सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: बचे हुए कच्चे पपीते से 3 लजीज रेसिपीज बनाएं, सभी करेंगे पसंद 

    मूंगफली वजनदार होनी चाहिए

    how to choose best quality peanut in hindi

    अच्छी मूंगफली खरीदने से पहले आप इस टिप्स को भी फॉलो करके देख सकते हैं। कई बार मूंगफली देखने से फ्रेश तो दिखाई देती है, लेकिन वो वजन में हल्दी होती है। वजनदार मूंगफली में तेल भी अच्छे होते हैं और टेस्टी भी लगती है। इसलिए आप जब भी मूंगफली खरीदने मार्केट पहुंचे तो वजनदार मूंगफली ही खरीदने की कोशिश करें। (इन फूलों से आप भी घर पर चाय बनाएं)

    छिलके के साथ वाली मूंगफली खरीदें 

    how to choose best quality peanut tips

    यह अक्सर देखा जाता है कि मार्केट में छिलके और बिना छिलके वाली मूंगफली मिलती है। शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि कई बार बिना छिलके वाली मूंगफली का तेल निकाल लिया जाता है। ऐसे में आप जब भी मार्केट में पहुंचे तो छिलके वाली ही खरीदें। छिलके वाली मूंगफली में तेल भी अच्छे होते हैं और स्वादिष्ट भी लगती है।

    Recommended Video

    इसे भी पढ़ें: कच्चे केले को लंबे समय तक स्टोर करने के अमेजिंग टिप्स

    टेस्ट करके चेक करें 

    know how to buy best quality peanut

    अच्छी मूंगफली खरीदने के लिए आप उसे टेस्ट भी कर सकते हैं। जी हां, अगर मूंगफली ख़राब होती है तो टेस्ट करने पर वो खट्टी लगती है। अगर मूंगफली फ्रेश होती है तो उसका स्वाद ही अलग लगता है। इसलिए मूंगफली खरीदने से पहले एक-दो दाने को टेस्ट करके चेक करें। (फलों के साथ गलती से भी न रखें ये 4 सब्जियां)

    इन टिप्स को भी फॉलो करें 

    • अच्छी मूंगफली खरीदने से पहले एक से दो दाने को नाख़ून से दबाकर देखें। अगर मूंगफली दबाने से तेज निकल रहा है तो आप उसे खरीद सकते हैं।
    • अगर आप पैकेट बंद मूंगफली खरीदते हैं तो फिर आपको इससे बचना चाहिए। कई बार पैकेट बंद मूंगफली अंदर से ख़राब होती है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi