कच्चे केले को लंबे समय तक स्टोर करने के अमेजिंग टिप्स

अगर आप भी कच्चे केले को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।

 

how to store raw banana for long time

केले को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। पके केले हो या फिर कच्चे केले हो, दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। कच्चे केले को कई लोग सब्जी में इस्तेमाल करते हैं तो कई अन्य रेसिपीज में। कई महिलाएं फलाहारी में भी कच्चे केले का इस्तेमाल करती हैं।

पके केले तो अधिक दिनों तक स्टोर करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कच्चे केले को आज नहीं बल्कि कुछ दिनों बनाना है तो फिर उसे आसानी से लंबे समय तक स्टोर सकते हैं।

जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ अमेजिंग टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कई दिनों तक कच्चे केले को स्टोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to store raw banana for long time tips

कच्चे केले को स्टोर करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जी हां, अगर आप चाहते हैं कि केले अधिक ख़राब नहीं हो तो खरीदने से पहले आपको उसका क्वालिटी चेक करना चाहिए।

अगर केले का कोई भी भाग सूख रहा हो तो फिर उसे केले को खरीदने से बचना चाहिए। इसके अलावा डंठल में लगे केले को ही खरीदने की कोशिश करें। केले हरे तो तभी खरीदें। पुल पुल केले को खरीदने से बचें।

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद चाय का शौक रखते हैं तो इन फूलों से आप भी घर पर बनाएं

अन्य सब्जी के साथ मिक्स करके न रखें

How to Store raw Bananas

यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग आलू-प्याज, नींबू-लहसुन आदि कई सब्जियों के साथ केले को भी एक साथ स्टोर करके रखते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि एक ये सब्जियां साइट्रिक युक्त (खट्टे) होती हैं, जिसके कारण केले भी खराब होने लगते हैं। ऐसे में खट्टे फल और सब्जियों के साथ केले को स्टोर करने की गलती आप न करें। इससे लंबे समय तक केले ख़राब नहीं होते हैं।(बनाएं ड्राई लहसुन की चटनी)

प्लास्टिक की थैली में न रखें

The Best Ways To Store Bananas

लगभग हम सभी की आदत होती है कि जब भी किसी फल या सब्जी को मार्केट से लेकर आते हैं तो थैली में ही छोड़ देते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि हवा न मिलने यानी उमस के कारण सब्जियां ख़राब होने लगती हैं।

ऐसे में आप जब भी मार्केट से किसी फल या सब्जी को खरीदकर घर लाए तो उसे प्लास्टिक की थैली से निकालकर जमीन पर रख दें। इससे कच्चे केले जल्दी ख़राब नहीं होते हैं।(फलों के साथ गलती से भी न रखें 4 सब्जियां)

इसे भी पढ़ें:Grill Pan में लगे ज़ंग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इन टिप्स का भी रखें ध्यान

raw banana storage tips

अगर आप केले को अधिक दिनों तक स्टोर करना चाहते हैं तो कुछ अन्य अमेजिंग टिप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। जैसे-

Recommended Video

  • इसके लिए केले को पेपर बाग या लिफाफा में लपेटकर जमीन पर किसी ठंडी जगह रख सकते हैं।
  • कच्चे केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए जूट की बोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जमीन पर केले को रखकर ऊपर से जूट की बोरी रख दें।
  • कच्चे केले को फ्रिज में रखने की गलती न करें। इससे बहुत जल्दी ख़राब हो सकते हैं।
  • जमीन या पपेर में लपेटकर रखें केले के ऊपर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP