herzindagi
ways to identify jowar flour tips in hindi

मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान करने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

अगर आपको नॉर्मल और ज्वार आटे में फर्क नहीं मालूम है तो के इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-03-12, 21:05 IST

रोटी खाना लगभग हर कोई पसंद करता है। वैसे तो लगभग हर घर में गेहूं के आटे से रोटी बनती है, लेकिन जो लोग सेहत को लेकर चिंतित रहते हैं वो ज्वार का आटा खाना पसंद करते हैं।

गेहूं के आटे या चावल के आटे से कई गुणा अधिक फायदेमंद ज्वार के आटे को माना जाता है। कई बार डॉक्टर भी ज्वार के आटे को खाने की सलाह देते हैं। इसके अलावा फलाहारी के लिए भी कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कई लोग ज्वार का आटा खरीदने में गलती कर देते हैं, क्योंकि मिलावटी आटा खरीद लेते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

ज्वार का आटा क्या है?

what is jowar flour in hindi

मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान करने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि ज्वार का आटा क्या है? दरअसल, ज्वार का आटा सफ़ेद बाजार यानी छोटे-छोटे गोल दाने को पीसकर बनाया जाता है।

जब ज्वार का पौधा पककर तैयार हो जाता है पौधों को काट लिया जाता है और धूप में सूखने के लिए रख दिया जाता है। सूखने के बाद पौधे से दाने को अलग कर दिया जाता है और बाद से धूप में रख दिया जाता है। जब ज्वार के दाने से अच्छे से सुख जाते हैं तो मशीन में डालकर पीस लिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:Grill Pan में लगे ज़ंग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

ज्वार का आटा कैसा होता है?

how to check purity of jowar flour

ज्वार का आटा अन्य आटे से एकदम अलग होता है। ज्वार के आटे हल्के क्रीम कलर का होता है। ज्वार के आटे हल्का पीले रंग के भी होते हैं। कहा जाता है कि ज्वार के आटे अमूमन नट स्वाद यानी (अखरोट के स्वाद) जैसा लगता है। गेहूं आटा या चावल के आटे की तरह फीका तो ज्वार ज्वार के आटे हल्के मीठे लगते हैं।

ज्वार के आटे में इन चीजों की होती हैं मिलावट

यह विडियो भी देखें

know how to check purity of jowar flour

मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान करना बहुत आसान है, लेकिन सबसे पहले यह जान लेते हैं कि ज्वार के आटे में किस चीज की मिलावट की जाती है। यह कई बार देखा जाता है कि ज्वार के आटे में चना सत्तू या फिर मक्के के आटे को मिक्स करके बेचा जाता है।

कई बार ज्वार के आटे में गेहूं के आटे और चावल के आटे को भी मिक्स करके बेचा जाता है और लोग इसका पता नहीं लगा पाते हैं।

इसे भी पढ़ें:तरह-तरह के प्लैटर्स करने हैं ट्राई तो नॉर्थ दिल्ली का यह रेस्तरां है परफेक्ट चॉइस


मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान कैसे करें?

how do you identify jowar flour at home

  • मिलावटी ज्वार के आटे की पहचान आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • इसके लिए आप सूंघकर मालूम कर सकते हैं कि आटा सही है या गलत।
  • मिलावटी ज्वार के आटे का स्वाद एकदम अलग होता है।
  • ज्वार के आटे में से एक चुटकी लेकर जीभ पर रखें, अगर ज्वार के आटे अखरोट की तरह लगे तो आप बोल सकते हैं कि उसमें मिलावट नहीं है।
  • एक चम्मच ज्वार के आटे को पानी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अगर आटे को रंगा गया है तो आटा कलर छोड़ने लगता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।