अब तक हमने आपको नोएडा की उन जगहों के बारे में बताया जहां आप अपने करीबी के साथ जाकर अच्छा खाना और पल का मजा ले सकें। आज हम जिस रेस्तरां की बात करने जा रहे हैं वो दरअसल दिल्ली के नॉर्थ में स्थित है। नॉर्थ दिल्ली के पीतमपुरा एरिया में स्थित वुडबॉक्स कैफे स्थानीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। अगर आप नॉर्थ दिल्ली के इस एरिया में हैं तो आपको इस कैफे को एक्सप्लोर भी जरूर करना चाहिए।
आपको बता दें कि यह कैफे हडसन लेन, इंदिरापुरम और पीतमपुरा में है और इसकी ओनर मनिका जगदीश पाहवा बताती हैं कि इस कैफे की शुरुआत कुछ 10 साल पहले हुई। हम तभी से कुछ बहेतरीन खाने का अनुभव लोगों को दे रहे हैं। हमारा मानना शुरू से था कि लोगों का खाना बेसिक ही चाहिए, लेकिन अगर उसकी प्रेजेंटेशन थोड़ी अच्छी हो जाए तो शायद लोगों को और इंटरेस्टिंग लगे।
बस तभी से हम टेस्ट और प्रेजेंटेशन में काम कर रहे हैं। चलिए आपको आगे इस आर्टिकल में बताएं कि यहां क्या ऐसा खास है जो आपको ट्राई करना चाहिए और अब वैलेंटाइन वीक भी शुरू हो चुका है तो फिर अपने पार्टनर के संग यहां जाना बनता है।
इनके मेनू की बात करें तो यहां आपको चाइनीज़ और कॉन्टिनेंटल का एक मिक्स मिलेगा। मोमोज़ से लेकर सैंडविच और बर्गर्स तो होंगे ही, साथ में अगर आपको इंडियन कुछ खाना है तो भी यह प्लेस एकदम परफेक्ट हैं। सूप, सलाद, तरह-तरह के बर्गर्स हो या फिर साइड डिशेज़, आप यहां स्मॉल बाइट्स से लेकर प्लैटर का मजा भी ले सकते हैं। (इस रूट 104 की सभी.....डिशेज हिट हैं, चलो एक्सप्लोर करें)
इनके वेज और नॉन वेज के स्मॉल बाइट्स में भी आपको ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, अगर आप सलाद खाने के शौकीन हैं तो इनके पास उसके भी अच्छे खासे ऑप्शन हैं।
इसे ज़़रूर पढ़ें-सेक्टर 104 के इस कैफे का नाम ही नहीं डिशेज भी हैं यूनिक, एक्सप्लोर करना न भूलें
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा इनका न्यू लॉन्च मॉन्क जार्स भी आपको ट्राई करना चाहिए, इसमें चाइनीज़, कॉन्टिनेंटल फूड चॉइसेस उपलब्ध है। वेजिटेरियन लोगों के लिए एक और प्लैटर है जिसे शाकाहरी प्लैटर नाम दिया गया है आाप उसे भी ट्राई कर सकते हैं।
इस जगह का एंबियंस बहुत शानदार और खास है। इसकी रस्टिक थीम Gen Z को अट्रैक्ट करने वाली वाइब्स देती हैं और अगर आप परफेक्ट डेट के लिए भी कोई जगह चुनना चाहते हैं तो इस कोजी कैफे से अच्छा क्या हो सकता है। इतनी नई चीजों को मेनू में जोड़ने के बाद भी यह काफी पॉकेट फ्रेंडली है और स्टूडेंट्स की जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।
इसे ज़़रूर पढ़ें-नोएडा के 'द वीकेंड: वाइन एंड मोर' में वीकडेज़ में भी रहती है जबरदस्त रौनक, आपने देखा क्या?
जगह- 54, हर्ष विहार, पीतमपुरा, नॉर्थ दिल्ली
कीमत-1200 रुपये, दो लोगों के लिए
तो फिर देर किस बात की आप भी इस रेस्तरां में इस वीकेंड चले आएं। अगर आप यहां गए हैं तो अपने अनुभव शेयर करें और यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।