herzindagi
DIY face packs for glowing skin

Skin Care Tips: आटे के 3 फेस पैक Winter Tanning से देंगे स्किन को राहत

सर्दियों में होने वाली स्किन टैनिंग को दूर करना हो तो ट्राई करें आटे से बने ये 3 आसान फेस पैक। पपीता, दही और केले के साथ तैयार किए गए ये होममेड पैक त्वचा को एक्सफोलिएट कर टैनिंग हटाएं, स्किन को बनाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट। जानें स्टेप-बाय-स्टेप विधि और ब्यूटी एक्सपर्ट टिप्स।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 20:41 IST

क्‍या गर्मियों से ज्‍यादा सर्दियों में आपके चेहरे पर टैनिंग होती है?

यदि आपका जवाब हां, तो यह कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है। कई महिलाएं इस भ्रम में रहती हैं कि सर्दियों में तो कोहरा होता है और इस कोहरे की वजह से धूप शरीर तक कम पहुंचती है, ऐसे में त्‍वचा टैन नहीं हो सकती। ऐसा सोच कर महिलाएं सनस्‍क्रीन लगाना छोड़ देती हैं, जबकि सर्दियों में कोहरे से छन कर सूर्य की जो किरणें हमारी त्‍वचा तक पहुंचती है, उनकी अल्‍ट्रावायलेट रेज ज्‍यादा नुकसानदायक होती हैं और त्‍वचा को ज्‍यादा टैन भी करती हैं।

वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में शरीर को धूप में सेकने का प्रचलन है। मगर धूप में कितनी देर बैठना चाहिए और यदि स्किन टैन हो जाए तो क्‍या करना चाहिए? इस बारे में हमने शहदरा, दिल्‍ली के कलर्स ब्‍यूटी सैलून की ओनर एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी से बात की। वह कहती हैं, " सूर्य की किरणों में विटामिन-डी होता है और यह सेहत एवं सौंदर्य दोनों के लिहाज से जरूरी है। मगर यह विटामिन-डी आपको सूर्य की किरणों में सुबह 8 से 10 बजे की धूप में ही मिलेगा। इतना ही नहीं, आपको धूप में केवल 10 मिनट ही बैठना है। इससे ज्‍यादा बैठने पर आपकी त्‍वचा टैन होने लगती है।"

बहुत कम लोग ही इस फैक्‍ट से वाकिफ होते हैं, ऐसे में सर्दियों में स्किन टैनिंग होना एक आम समस्‍या हो चुकी है। इसलिए सनस्‍क्रीन के प्रयोग की सलाह के साथ-साथ रेनू हमें गेहूं के आटे से बनने वाले कुछ बेहद सरल फेस पैक्‍स के बारे में बताती हैं, जो अन्‍य रसोई में इस्‍तेमल होने वाली चीजों से बन जाते हैं। चलिए इन फेस पैक्‍स को बनाने की विधि जानते हैं-

आटे और पपीते का फेस पैक

गेहूं का आटा एक प्राकृतिक स्किन एक्‍सफोलिएटर है। इसके साथ पपीते को भी अगर एड कर दिया जाए, तो यह बहुत अच्‍छा फेस पैक बन जाता है। पपीते में विटामिन-सी होता है और इसे टैनिंग को हल्‍का किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच पपीते का पेस्‍ट
  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

एक बाउल में पपीते का पेस्‍ट, गेहूं का आटा और शहद डालें। इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। जब गाढ़ा पेस्‍ट बनकर तैयार हो जाए, तब इसे चेहरे पर लगाएं। 20 से 30 मिनट तक इसे चेहेर पर लगा रहने दें फिर हाथों से चेहरे को स्‍क्रब करें। इसके बाद पेस्‍ट को चेहरे से रिमूव करें और पानी से चेहरा वॉश कर लें। यदि आप रोजाना इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाती हैं, तो आपको बहुत जल्‍दी इसे अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

ब्‍यूटी टिप- यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपके लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद है।

इसे जरूर पढ़ें- De-Tan Gel Face Mask At Home:टैनिंग से हैं परेशान, इस होममेड जेल से कम होगा चेहरे का कालापन

atta face pack for tanning removal

आटे और दही का फेस पैक

आटा और दही दोनों ही बहुत अच्‍छे स्किन एक्‍सफोलिएटर होते हैं और इनमें स्किन ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इन दोनों को मिक्‍स करके भी एक बहुत अच्‍छा फेस पैक तैयार किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

एक बाउल में गेहूं का आटा, दही और गुलाब जल मिक्‍स करें। इससे एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। चेहरे पर इसे लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरे पर हाथों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इस फेस पैक को रिमूव कर दें। इसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। अब चेहरे पर एसपीएफ युक्‍त मॉइश्‍चराइजर लगाएं। यदि आप नियमित रूप से इसे चेहरे पर लगाती हैं, तो चेहरे की टैनिंग जल्‍दी ही हल्‍की पड़ जाती है।

ब्‍यूटी टिप- यदि आपके चेहरे पर बहुत अधिक डेड स्किन है और इस वजह से चेहरा काला और खुरदुरा लग रहा है, तो यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

winter tanning removal tips

आटे और केले का फेस पैक

केले में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और इसे आटे के साथ मिलाकर बहुत अच्‍छा फेस पैक तैयार किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच केला का पेस्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच कच्‍चा दूध

विधि

एक बाउल में गेहूं का आटा, केले का पेस्‍ट और कच्‍चा दूध लें और इसका गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरे को स्‍क्रब करते हुए फेस पैक को रिमूव कर दें। बाद में चेहरे को पानी से वॉश करें। रोजाना इस फेस पैका का इस्‍तेमाल करने से डेड स्किन और टैनिंग के रिमूव होने के साथ-साथ चेहरे में गजब का ग्‍लो भी आ जाएगा।

ब्‍यूटी टिप- यदि आपकी त्‍वचा ड्राई है, तो यह फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इससे चेहरा डीप मॉइश्‍चराइज भी होगा क्‍योंकि केलें में प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर और कच्‍चे दूध दोनों में प्रोटीन होता है।

इसे जरूर पढ़ें- टैनिंग को कम करने के लिए बेस्ट है ये 1 होममेड स्क्रब, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

wheat flour face pack benefits

नोट- किसी भी घरेलू नुस्‍खे का इस्‍तेमाल करने से पहले स्किन पैच टैस्‍ट जरूर करें। सेंसिटिव स्किन वाले बिना त्‍वचा विशेषज्ञ से परामर्श किए किसी भी नुस्‍खे का प्रयोग न करें।

उम्‍मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर और लाइक करना न भूलें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।