herzindagi
the best way to clean the inside of an electric kettle

इलेक्ट्रिक कैटल के अंदर से आ रही है बदबू, तो सिरके के बिना सफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीके

अक्सर कई लोग इलेक्ट्रिक कैटल की सफाई करने के लिए घर के गंदे बर्तन की तरह ही धूलते हैं लेकिन ऐसा करने से इलेक्ट्रिक कैटल खराब हो सकता है 
Editorial
Updated:- 2023-11-23, 17:36 IST

सर्दी के मौसम में हर घर में इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल करना आम बात है। कैटल के इस्तेमाल से समय के साथ साथ पैसों की भी बचत होती है। किचन के छोटे बड़े कामों में इलेक्ट्रिक कैटल के इस्तेमाल होता है। अक्सर कई लोग इलेक्ट्रिक कैटल की सफाई करने के लिए घर के मौजूद गंदे बर्तन की तरह ही धूलते हैं लेकिन ऐसा करने से इलेक्ट्रिक कैटल खराब हो सकता है और उसमें से बदबू भी नहीं जाते हैं। कैटल में मैगी, अंडा और चाय जैसे कम समय में पकने वाली चीजों के बाद कैटल न धोने पर कैटल बदबू देने लगता है। इलेक्ट्रिक कैटल के अंदर से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं:

how do you clean an electric kettle without vinegar

  • कैटल में पहले से मौजूद गंदगी उबलने पर बदबू आती हैं।
  • कैटल के अंदर चाय की पत्ती, दूध या खाद्य पदार्थों को छोड़ने पर सड़ने और बदबू देने के कारण हो सकते हैं।
  • कैटल के अंदर फंगस और बैक्टीरिया के फैलने से भी बदबू आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: पानी गर्म करने की केतली में जम गई है गंदगी, तो ऐसे करें साफ

इलेक्ट्रिक कैटल को बिना सिरका के साफ करने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

बेकिंग सोडा:

कैटल में एक कप पानी और दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें। कैटल को उबाल लें और फिर ठंडा होने दें। इसके बाद स्पंज या कपड़े से अंदर जमी हुई गंदगी को साफ कर लें।

नींबू के रस का इस्तेमाल:

कैटल में एक कप पानी और आधा कप नींबू का रस डाल लें। कैटल को उबाल लें और फिर ठंडा होने दें। इसके बाद स्पंज या कपड़े से जमी हुई गंदगी को साफ कर लें।

do you clean an electric kettle without vinegar

साइट्रिक एसिड:

कैटल में एक कप पानी और दो चम्मच साइट्रिक एसिड डाल लें। कैटल को उबाल लें और फिर ठंडा होने दें। स्पंज या कपड़े से जमी हुई गंदगी को साफ कर लें।

इन तरीकों में से कोई भी एक तरीका आजमाने से पहले, यह तय कर लें कि कैटल को अनप्लग कर दिया गया है और ठंडा हो गया है। अगर कैटल में बहुत ज्यादा गंदगी जमी हुई है, तो आपको इसे रात भर इसी घोल में छोड़ना पड़ सकता है। सिरका कैटल को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है और यह नेचुरल डिस्केलर भी है। लेकिन सिरके के इस्तेमाल से कैटल के रंग उड़ सकते हैं। इससे कैटल में लगे प्लास्टिक खुरदुरा हो सकता है।  

इसे भी पढ़ें: गंदी से गंदी Kitchen Sink हो जाएगी चुटकियों में Clean, बस अपनाएं ये तरीका

कैटल से बदबू आ रहा है तो इसमें कोक भरें और अच्छे से उबाल लें। कैटल और उबले हुए कोक को लगभग 45 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर कैटल को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।

you clean an electric kettle without vinegar

लिक्विड डिश क्‍लीनर का करें इस्तेमाल:

डिश साबुन स्केलिंग में मदद नहीं करता है, क्योंकि कैल्शियम कार्बोनेट एल्कलाइन फ्लूड के लिए बेहतर नहीं होते हैं (डिश साबुन एल्कलाइन केमिकल होता है, औसत पीएच 8 और 9 के बीच होता है)। अगर आप इसे बंद और ठंडा होने पर अंदर रखते हैं और इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से धोते हैं, तो इलेक्ट्रिक कैटल के अंदर से आ रही है बदबू नहीं आती। डिश साबुन से ज्यादातर बेहतर लिक्विड डिश क्‍लीनर हो सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।