herzindagi
 how to clean electric kettle from inside

Cleaning Tips: पानी गर्म करने की केतली में जम गई है गंदगी, तो ऐसे करें साफ

पानी गर्म करने वाली केटली तो हम सभी के घरों में होता है। पानी गर्म करने की इस इलेक्ट्रिक केतली में पानी मिनटों में गर्म होती है। हर रोज पानी गर्म करने के कारण केतली के नीचे में गंदगी जम जाती है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-26, 19:18 IST

Cleaning Ideas: केतली का उपयोग अक्सर सभी घरों में होता है। इससे लोग पानी गर्म करने से लेकर मैगी, पास्ता और चाय बनाते हैं। पानी गर्म करने की केतली में हर रोज पानी गर्म करने के कारण नीचे में सफेद रंग की गंदगी जमने लगती है। यह गंदगी आसानी से साफ नहीं होती है, ऐसे में आज हम आपको इस सफेद गंदगी को साफ करने के लिए कुछ उपाय बताएंगे, जिससे ये गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी।

सिरका से करें केतली का सफाई

how to clean water kettle.

सिरका से केतली में जमी गंदगी साफ करने के लिए, केतली में एक चौथाई कप सिरका डालें और तीन चौथाई कप पानी डालें। पानी और सिरका का माप आप अपने केतली के साइज के मुताबिक करें। अब केतली को ऑन करें और 20 मिनट के लिए पानी को उबलने दें। सिरका की मदद से केतली में जमी गंदगी साफ हो जाएग । एक बार साफ पानी से धोकर केतली को पोंछ लें।

कास्टिक सोडा से करें केतली की सफाई

केतली में आधा से ज्यादा पानी भरें और उसमें 2-3 चम्मच कास्टिक सोडाडालकर पानी को आधा घंटे तक उबलने दें। पानी और कास्टिक सोडा को उबालने के बाद उसे ठंडा होने के लिए आधा घंटा छोड़ दें। बाद में स्क्रबर की मदद से रगड़कर केतली को अच्छे से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: गंदी से गंदी Kitchen Sink हो जाएगी चुटकियों में Clean, बस अपनाएं ये तरीका 

नींबू के रस या साइट्रिक एसिड से करें केतली की सफाई

how to clean an electric kettle without vinegar

केतली में पहले आधा से ज्यादा पानी भरें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस या साइट्रिक एसिडमिलाएं। पानी को 15 मिनट के लिए उबालकर छोड़ दें। बाद में स्क्रबर और डिशवाश से रगड़कर जमी हुई गंदगी को साफ कर लें।

बेकिंग सोडा से करें केतली की सफाई

कतली के आधे हिस्से को पानी से भरें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडामिलाएं। केतली को 20 मिनट तक उबाल लें, ठंडा होने के बाद इसे डिश वॉश और स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।

केतली साफ करने के लिए टिप्स

यह विडियो भी देखें

how to clean an electric kettle with vinegar

  • यदि आपके केतली में सफेद रंग की गंदगी ज्यादा जमी हुई है, तो जिस में मिश्रण से केतली की सफाई कर रहे हो उसे केतली में उबालकर रात भर छोड़ दें। ऐसा करने से रात भर में गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी
  • इलेक्ट्रिक केतली के वायर और मशीन वाले भाग में पानी न पड़ने दें, नहीं तो करंट का डर रहेगा।
  • बाहरी हिस्से को भी आप बताए गए मिश्रण पानी से पोंछ कर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आपके भी मटके से टपकता है पानी, तो ऐसे करें ठीक

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।