नमक या फिटकरी के टुकड़े की तरह दिखने वाले इस नींबू सत या साइट्रिक एसिड के बारे में क्या आप जानते हैं? यदि नहीं तो आज के इस लेख में हम आपको इसके रासायनिक इस्तेमाल के बजाए हम आपको इसके रसोई में होने वाले उपयोग के बारे में बताएंगे। बहुत से लोगों को नींबू सत के बारे में खास जानकारी नहीं होती है लेकिन यह एक बहुत ही काम की चीज है। छोटा सा नींबू सत आपके किचन के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। सफाई से लेकर खाने में स्वाद के लिए साइट्रिक एसिड यानी नींबू सत का उपयोग किया जाता है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
नींबू सत या साइट्रिक एसिड का स्वाद खट्टा होता है। इसका उपयोग लैब में एक रसायन की तरह इस्तेमाल होने के साथ साथ महिलाएं इसका उपयोग दही के स्थान पर कढ़ी और सब्जी को खट्टा करने के लिए करती हैं। जब शादी या समारोह में खट्टी कढ़ी बनाने के लिए ज्यादा दही की आवश्यकता होती है, वहां नींबू सत का इस्तेमाल किया जाता है।
डोसा, इडली और ढोकला (ढोकला रेसिपी) जैसे डिशेज को बनाने से पहले उसमें खमीर लाया जाता है। ऐसे में दही के बदले एक कटोरी पानी में स्वादानुसार साइट्रिक एसिड घोलकर बैटर में डालें, इससे बैटर खट्टी भी होगी और जल्द ही फर्मंटेड भी हो जाएगी।
साइट्रिक एसिड का उपयोग आप पीतल और तांबे के बर्तनों को साफ करने के (पीतल के बर्तनों को साफ करने के तरीके) लिए कर सकते हैं। एक कटोरी में नींबू सत और पानी का घोल बना लें और स्क्रबर से बर्तनों को अच्छे से रगड़ लें। इससे तांबे और पीतल के बर्तन साफ हो जाएंगे फिर उन्हें डिटर्जेंट से साफ धोकर सूती के कपड़े से पोंछ लें।
इसे भी पढ़ें: लड्डू के लिए ही नहीं बल्कि इन चीजों के लिए किया जाता है तिल का इस्तेमाल
यह विडियो भी देखें
अकसर सेब और एवोकाडो जैसे फल काटने के कुछ देर बाद ही भूरे हो जाते हैं। फलों के रंग बदलने के बाद इसे लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में इन्हें फ्रेश रखने के लिए एक बाउल में साइट्रिक एसिड को पानी के साथ घोलकर रखें। अब इसमें सेब और ऐवोकाडो को 2 मिनट भिगोकर रखें और खाने के लिए पैक करें (फलों को फ्रेश रखने के तरीके)।
घर पर जब सिरका और नींबू न हो तो आप पानी में साइट्रिक एसिड को घोलकर नींबू और सिरका के अलटरनेटिव के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आप पानीपुरी के खटाई को खट्टा करने के लिए भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर
ये रहे किचन में साइट्रिक एसिड के उपयोग आप साइट्रिक एसिड का इस्तेमाल किन चीजों के लिए करती हैं हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही टिप्स और ट्रिक पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।