मसूरी के पास खोज लाए हम ऐसा हिडन स्पॉट, जहां घूमने का मजा आएगा कम खर्च के साथ

मसूरी घूमना बजट में ट्रिप प्लान करने वालों के लिए बेस्ट होता है, यहां आपको 1000 से 1500 रुपये तक आपको बजट में होटल मिल जाते हैं, इसके साथ ही खाने-पीने का खर्च भी ज्यादा नहीं होता।
hidden gem near mussoorie perfect for budget friendly travel fun
hidden gem near mussoorie perfect for budget friendly travel fun

मसूरी घूमने का प्लान बना रहे लोग, आस पास खूबसूरत जगहें सर्च करते हैं। कई बार मसूरी में पर्यटकों की भीड़ ज्यादा देखकर वह आस-पास कहीं निकल पड़ते हैं, तो कई बार कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए अच्छी जगहों के बारे में जानना चाहते हैं। ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहे जाने वाले इस शहर में आप गर्मी या सर्दी, किसी भी मौसम में चले जाएं, यह आपको निराश नहीं करने वाली। यही कारण है कि प्रशासन ने भी मसूरी घूमने आ रहे लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी कर दिया है। अगर आप भी इस मजेदार बारिश के मौसम में मसूरी के पास कोई घूमने की जगह ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी के पास घूमने के लिए कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कॉर्न विलेज

मसूरी घूमने जाने वाले लोग, लैंडोर और लाल टिब्बा जैसी जगहों पर घूमकर वापस आ जाते हैं, लेकिन क्या आपने यहां का कॉर्न विलेज का नजारा देखा है। यहां आपको हर घर के बाहर भुट्टा लटका हुआ नजर आएगा। अगर आपको लगता है कि मसूरी सिर्फ मॉल रोड की सड़कों और पहाड़ों के नजारों के लिए है, तो एक बार आपको यहां आने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

  • लोकेशन- यह कॉर्न विलेज सैजी गांव में स्थित है। यह मेन हिल स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर है।
hidden gem near mussoorie perfect for budget friendly travel fun

नाग टिब्बा

मसूरी घूमने गए लोगों को नाग टिब्बा का नजारा देखने भी जाना चाहिए। यहां पहुंचने के लिए पहले आपको पंतवारी गांव पहुंचना होगा, क्योंकि यह इस जगह का शुरुआती बिंदू है। यह टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है। यहां लोग ट्रेकिंग के लिए जाते हैं। अगर आप मसूरी के पास कुछ रोमांचक करना चाहती हैं, तो आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। मसूरी के पास घूमने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- मसूरी से नाग टिब्बा लगभग 3 घंटे की दूरी पर है।
hidden gem near mussoorie perfect for budget friendly travel funsdf

किमाड़ी

मसूरी के पास स्थित किमाडी पॉइंट का नजारा देखने के बाद आपका बार-बार यहां आने का मन होगा। यह खूबसूरत और शांत जगह है और यहां आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। किमाड़ी जगह ट्रैकर्स और बाइकर्स के बीच ज्यादा फेमस है। यहहिमाचल प्रदेश में एक छोटी सी पहाड़ी जगहहै।

  • लोकेशन- रिखौली, भीतर वाली, उत्तराखंड
  • किमाड़ी से मसूरी की दूरी लगभग 24 किमी है। यहां पहुंचने में आपको लगभग 1 घंटे का समय लगेगा।
hidden gem near mussoorie perfect for budget friendly travel funwerth

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP