मसूरी के पास मिल गया प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग, खूबसूरती और दृश्य देख हर कोई झूम उठेगा

Hidden Places Near Mussoorie: मसूरी की खूबसूरती का दीदार कर लिया? अब मसूरी से करीब 137 किमी दूर स्थित इस हसीन और स्वर्ग जैसी जगह का दीदार करने पहुंच जाएं। यहां पहुंचने के बाद जन्नत में होने का अहसास करेंगे।
image
image

Best Places Near Mussoorie: हिमालय की हसीन वादियों में स्थित मसूरी, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। मसूरी को कई लोग 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जानते हैं। यह सच है कि मसूरी किसी भी मौसम में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है, लेकिन जब पर्यटक यहां पहुंचते हैं, तो सिर्फ मसूरी की चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करके चले जाते हैं और करीब 137 किमी दूर स्थित बड़कोट जैसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बड़कोट की खूबसूरती से लेकर खासियत और आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। बड़कोट की वादियों में घूमने के बाद आप खुद को जन्नत में होने का अहसास करेंगे।

उत्तराखंड में बड़कोट कहां है?

बड़कोट को कई लोग बरकोट के नाम से भी जानते हैं। बड़कोट की खासियत और खूबसूरती बताने से पहले आपको बता दें कि यह उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले में स्थित एक खूबसूरत और शांत वातावरण वाला गांव है। इस गांव को यमुनोत्री धाम के पास अंतिम बड़ा कस्बा माना माना जाता है।
बड़कोट मसूरी से 137 किमी दूर तो है ही, साथ में यह यमुनोत्री से करीब 50 किमी दूर है। इसके अलावा, ऋषिकेश से करीब 190 किमी, हरिद्वार से करीब 173 किमी और राजधानी देहरादून से करीब 137 किमी दूर है।

बड़कोट क्यों प्रसिद्ध है?

barkot best places

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित बड़कोट एक शांत और सुंदर गांव है, जिसे उत्तरकाशी जिले का छिपा हुआ रत्न माना जाता है। यह खासतौर पर नेचुरल ब्यूटी के लिए सबसे अधिक आना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और झील-झरने बड़कोट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह वाइल्ड लाइफ के लिए भी मशहूर है। सर्दी से लेकर गर्मी और मानसून में यहां घूमने किसी सपने से कम नहीं होता है।

बड़कोट पर्यटकों के लिए क्यों खास है?

best places near mussoorie

अगर मसूरी पहाड़ों की रानी से नाम से प्रसिद्ध है, तो बड़कोट पहाड़ों का स्वर्ग से कम नहीं है। मसूरी, ऋषिकेश या नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर बड़कोट सुकून और हसीन पल बिताने के लिए परफेक्ट गांव है। यहां न ही गाड़ियों की आवाज और लोगों की चींख सुनाई देगी।
बड़कोट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां नेचुरल ब्यूटी के बीच ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का मजेदार लुत्फ उठाया जा सकता है। बड़कोट के पहाड़ों के बीच शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यह यमुना नदी में रिवर तराफ्टिंग भी कर सकते हैं।

बड़कोट में घूमने की जगहें

why barkot is famous

बड़कोट में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-

  • उपराड़ी गांव
  • चकर गांव
  • छतंगा गांव
  • सरूताल

मसूरी बड़कोट कैसे पहुंचें?

बड़कोट पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप मसूरी से टैक्सी, कैब या स्कूटी रेंट पर लेकर पहुंच सकते हैं। मसूरी बस स्टैंड से बड़कोट के लिए बस भी चलती है। अगर स्कूटी रेंट पर लेते हैं, तो प्रतिदिन किराया करीब 500 रुपये के आसपास होता है। वहीं सबसे पास में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@keyur.patel.cs,anindya_travelogue/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP