फ्रिज से निकल रही है गैस तो तुरंत करें ये 4 काम, वरना हो सकता है नुकसान

अगर किसी कारण से आपके घर में रखें फ्रिज से गैस निकलने लगी है, तो इसे हल्के में ना ले और तुरंत ये 4 काम करें। 
image

घर के किचन में हम खाने पीने से जुड़े हर एक समान रखते हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में अधिकतर महिलाएं फ्रिज का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपके घर पर भी फ्रिज है, तो यह खबर आपके लिए है। अगर किसी कारण से आपके घर में रखें फ्रिज से गैस निकलने लगी है, तो इसे हल्के में ना ले और तुरंत ये 4 काम करें। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप लीक हो रही गैस को कम कर सकती हैं और बड़े नुकसान से बच सकती हैं।

फ्रिज से गैस लीक होने पर करें ये काम -

निचे बताएं गए ये 4 काम फ्रिज से गैस लीक होने के समय क्या करना चाहिए उसमें आपकी बेहद मदद करेंगे।

1. प्लग बंद कर पिन को निकालें

अगर आपके फ्रिज से गैस लीक होने की बदबू आ रही है, तो ऐसे में आप घबराएं नहीं और सबसे पहले फ्रिज का प्लग बंद कर दें और पिन को निकाल दें। जब आप प्लग बंद करने जाए, तब सावधानी के साथ इसे बंद करें। ऐसा करने से फ्रिज केकंप्रेसर या इलेक्ट्रिक पार्टको नुकसान नहीं पहुंचेगा और आग लगने का डर भी कम हो जाएगा।

2 - 2025-06-16T204034.521

यह भी पढ़ें:कम दाम में पाएं शानदार पार्टी लुक! Velvet Bodycon Dress के विकल्प देखें और स्टाइल टिप्‍स जानें

2. टेक्नीशियन या रिपेयर करने वाले की लें मदद

आप कोशिश करें कि फ्रिज से गैस कौन सी हिस्से से निकल रही है। पता लगने के तुरंत बाद आप उस जगह पर एक स्टीकर चिपका दें। यह आपका टेम्पररी काम कर देगा, लेकिन इसके तुरंत बाद पेशावर टेक्नीशियन या रिपेयर करने वाले को बुला ले, ताकि वह आधे से 1 घंटे के अंदर आपका फ्रिज ठीक कर दे और आपको कोई नुकसान ना हो।

3. वेंटिलेशन के लिए खिड़की दरवाजे खोल दें

अगर आपके फ्रिज से चिंगारी या आग निकलने लगे तो तुरंत किसी तरह इसे बुझाने की कोशिश करें और तुरंत ही रिपेयर करने वाले को घर बुला ले। अगर ज्यादा परेशानी बढ़ रही है, तो घबराएं नहीं और आप पास पड़ोसी की भी मदद ले सकती है। आप वेंटिलेशन के लिए खिड़की दरवाजे भी खोल सकती हैं। इससे आपको बेहद मदद मिलेगी।

1 - 2025-06-16T204037.060

यह भी पढ़ें:कौन से Lip Shades हैं सबसे ज्यादा ट्रेंड में? जानें कौन सा किस पर सूट करेगा

4.फ्रिज को छुएं नहीं और छेड़छाड़ न करें

अगर आपके फ्रिज से गैस ज्यादा लीक हो रही है, तो आप बिना प्लग बंद किए फ्रिज के पास जाने से बचे और बिना इलेक्ट्रीशियन की मदद के आप फ्रिज के साथ छेड़छाड़ भी न करें। ऐसा करने से आपको नुक्सान पहुंच सकता है।यही नहीं बिना नॉलेज के अगर आप ऐसा करेंगी तो इससे आपका फ्रिज खराब हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP