चाय की छन्नी से लेकर चॉपर तक, इन चीजों की मदद से बनाएं कैफे जैसी झाग वाली कोल्ड कॉफी

कोल्ड कॉफी पीना भला किसे पसंद नहीं, बहुत से लोग इसे इसलिए नहीं बना पाते क्योंकि घरों में कॉफी मेकर मशीन नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको कोल्ड कॉफी बनाने के 5 हैक्स बताएंगे।

 
hacks to make cold coffee without coffee maker

कोल्ड कॉफी का नाम सुनते ही दिल खुश हो जाता है। अक्सर लोग जब कैफे या रेस्तरां जातें हैं या ऑफिस में कुछ खास पीने का दिल करता है, तो लोग कोल्ड कॉफी ऑर्डर करते हैं। वैसे भी गर्मियों के दिन आने वाले हैं और इन दिनों में प्यास बुझाने और रिफ्रेश फील करने के लिए कोल्ड कॉफी से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। कोल्ड कॉफी अक्सर 100-200 रुपये में मिलती है, ऐसे में आप इसे घर पर भी बना सकते हैं वो भी बिना कॉफी मशीन के। बहुत से लोगों को यह लगता है कि कोल्ड कॉफी सिर्फ मशीन से ही बनती है, लोगों को झाग वाली कॉफी बनाने के आसान ट्रिक नहीं पता होते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर रेस्तरां और कैफे जैसी झाग वाली कॉफी बनाना सिखाएंगे, वो भी बिना कॉफी मशीन के। आप आसानी से झाग वाली कॉफी घर पर ही किचन में रखी चीजों की मदद से बना सकते हैं।

चॉपर से बनाएं कोल्ड कॉफी

चॉपर में आप सब्जी सलाद चॉप करने और किसी चीज को बारीक काटने के अलावा कोल्ड कॉफी बना सकते हैं। इसके लिए चॉपर में कॉफी, चीनी, थोड़ा सा दूध डालकर चॉपर चलाना शुरू करें। 5-7 मिनट तक लगातार चॉपर चलाते रहें, कुछ देर में स्मूथ कॉफी पेस्ट तैयार हो जाएगा, जिसे चिल्ड मिल्क, आइसक्रीम और आइस के साथ गिलास में डालें और मिक्स कर सर्व करें।

चाय छन्नी से बनाएं कोल्ड कॉफी

easy ways to make cold coffee at home

यदि आपके पास चॉपर नहीं है तो आप स्टील की चाय छन्नी से भी कोल्ड कॉफी बना सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में कॉफी पाउडर, चीनी और थोड़ा दूध डालकर छन्नी की जाली से लगातार फेंटना शुरू करें। कुछ ही देर में स्मूथ कॉफी बन जाएगी, जिससे आप कोल्ड कॉफी बना सकते हैं।

मिक्सर जार से बनाएं कोल्ड कॉफी

मिक्सर जार में कोल्ड कॉफी बनाना सबसे आसान है। इसके लिए छोटी वाली जार में चीनी, कॉफी पाउडर और दूध डालकर पीस लें। आपका कोल्ड कॉफी का बेस तैयार है, इसे दूध और बर्फ के साथ मिलाएं और पीने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: फ्रेश स्ट्रॉबेरी खरीदने के अमेजिंग हैक्स आपके आएंगे बहुत काम

मथानी या व्हिक्सर से बनाएं कोल्ड कॉफी

easy way to make iced coffee at home

किचन में रखी मथानी और व्हिक्सर तो सभी घरों में होता है। इसका उपयोग न सिर्फ दही और बैटर फेंटने के लिए होता है। बल्कि आप इससे कोल्ड कॉफी बना सकते हैं। बाउल या जग में कॉफी, चीनी और पानी डालकर अच्छे से मथ लें और कोल्ड कॉफी तैयार करें।

गिलास और बाउल की मदद से बनाएं कॉफी

गिलास और बाउल से भी झाग वाली स्मूथ कॉफी बनाई जा सकती है। इसके लिए एक बाउल में कॉफी पाउडर, चीनी पाउडर और पानी डालकर तीनों को गिलास के तले से फेंटना शुरू करें। लगातार फेंटाने की मदद से कॉफी का रंग चेंज हो जाएगा और एक स्मूथ बेस तैयार होगा। इसमें आप दूध, आइसक्रीम और बर्फ डालकर पीने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: टिफिन में खाना रहेगा घंटों गर्म, जरूर ट्राई करें ये हैक्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP