how to make rahu strong easily

Rahu Ka Upay: राहु को करना है ठीक तो घर आए मेहमानों को जरूर दें ये चीजें

राहु को शांत और सकारात्मक बनाने के कई उपाय हैं जिनमें से एक बहुत ही सरल और प्रभावी उपाय है घर आए मेहमानों का सम्मान करना और उन्हें विशेष वस्तुएं भेंट करना। ऐसा माना जाता है कि अतिथियों को राहु से संबंधित वस्तुएं देने से राहु की नकारात्मक ऊर्जा शांत होती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 15:19 IST

ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है जिसका प्रभाव अचानक होने वाली घटनाओं जैसे भ्रम, अनिश्चितता और जीवन में अचानक आने वाली बाधाओं से जुड़ा होता है। अगर कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को मानसिक तनाव, धन की हानि और रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। राहु को शांत और सकारात्मक बनाने के कई उपाय हैं जिनमें से एक बहुत ही सरल और प्रभावी उपाय है घर आए मेहमानों का सम्मान करना और उन्हें विशेष वस्तुएं भेंट करना। ऐसा माना जाता है कि अतिथियों को राहु से संबंधित वस्तुएं देने से राहु की नकारात्मक ऊर्जा शांत होती है और घर में सुख-शांति व बरकत आती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि राहु को ठीक करने के लिए घर आये मेहमानों को क्या देना चाहिए? 

राहु को मजबूत बनाने के लिए मेहमानों को दें ये चीजें

राहु को ठीक करने और उसका सकारात्मक प्रभाव पाने के लिए आपको घर आए मेहमानों को मुख्य रूप से नीले, काले या ग्रे रंग से संबंधित चीज़ें देनी चाहिए जो राहु के रंग माने जाते हैं। साथ ही, कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जो राहु से जुड़ी हैं और अतिथि को देने से लाभ होता है। 

give these things to guests for making rahu strong

राहु का संबंध नीले और काले रंग से होता है। अगर आपका राहु अशुभ फल दे रहा है, तो मेहमानों को नीले या काले रंग का रुमाल, तौलिया या कोई छोटा वस्त्र भेंट करें। यह उपाय राहु के नकारात्मक प्रभावों को शांत करता है जिससे जीवन की बाधाएं और तनाव कम होता है।

यह भी पढ़ें: क्‍या आप भी कुत्ते को खिलाती हैं ये 5 चीजें ? हो जाएं सतर्क! बिगड़ सकता है शनि एवं राहु का मिजाज और आ सकती है भयंकर कंगाली

राहु को शांत करने के लिए मीठी चीजें और पेय पदार्थ देना बहुत शुभ माना जाता है। अतिथि को सादा पानी देने के बजाय शर्बत, नींबू पानी या ठंडाई दें। इससे राहु की उग्रता कम होती है। अतिथि को संतुष्ट करके विदा करने से घर में खुशहाली आती है और मानसिक शांति बनी रहती है।

make rahu strong by giving these things to guests

ज्योतिष में नारियल को शुभता का प्रतीक माना जाता है और यह केतु के प्रभाव को भी संतुलित करता है। मेहमानों को नारियल, बादाम या अन्य सूखे मेवे देना शुभ होता है। ये वस्तुएं धन और समृद्धि को आकर्षित करती हैं और घर में बरकत बनाए रखती हैं।

यह भी पढ़ें: क्या बाथरूम में फोन ले जाने से सच में Rahu खराब होता है? एस्‍ट्रोलॉजर से जानें

उड़द की दाल और काले तिल दोनों ही राहु से संबंधित माने जाते हैं। अगर आप राहु की शांति के लिए भोजन दे रहे हैं तो उड़द की दाल या तिल से बनी कोई चीज जरूर शामिल करें। अतिथि को प्रेमपूर्वक ये चीजें खिलाने से राहु के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;