herzindagi
toilet cleaning hacks

बाथरूम को स्मेल फ्री रखने का यह शानदार तरीका, आप भी जरूर जानें

बाथरूम की सफाई तो हर रोज करना पड़ता है लेकिन&nbsp; इतना समय किसके पास जो रोज इसकी सफाई करे, ऐसे में आपके लिए हम एक स्पेशल ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आपके बाथरूम की सफाई भी होगी और बदबू भी दूर हो जाएगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-19, 09:06 IST

हमारे घर की साफ-सफाई जितना जरूरी है उतनी ही बाथरूम की भी। आजकल सभी घरों में रूम के साथ अटैच बाथरूम होता है, कई बार बारिश और गर्मियों में वेंटिलेशन की कमी के चलते बाथरूम बहुत स्मेल करते हैं। साथ ही लोगों की यह भी शिकायत होती है कि वो अपने बाथरूम की सफाई तो करते हैं लेकिन बदबू दूर नहीं होती। साथ ही टॉयलेट शीट को साफ रखने के लिए हर रोज क्लीन करना पड़ता है। ऐसे में बाथरूम के सफाईऔर बदबू को लेकर परेशान न हो इसके लिए कुछ ट्रिक लाएं हैं जिससे आप आसानी से बाथरूम साफ कर सकते हैं।

टॉयलेट क्लीनर रिफिल बनाएं

bathroom freshener

  • टॉयलेट क्लीनर रिफिल बनाने के लिए सबसे पहले गुड नाइट या मॉर्टिन के रेपलेंट रिफिल बॉक्स लें। इसके ढक्कन को निकालकर साफ कर लें। 
  • अब एक पुराने बर्तन में एक पेस्ट तैयार करें इसके लिए हमें चाहिए 3-4 चम्मच हार्पिक और 1 चम्मच बेकिंग सोडा। अब इसे मिक्स करें ये रिएक्ट करेंगे। 

bathroom freshener gel

  • थोड़ी देर बाद इसमें 2-3 चम्मच सिरका मिलाएं सभी को मिक्स करें और रिफिल में भरें। अब इसके ढक्कन को इस तरह से लगाएं कि उसे पलटने पर बूंद-बूंद लीक्वीड गिरे। इस रिफिल को टॉयलेट फ्लश टैंक में रखें, ये उलटा हो जाएगा और बूंद-बूंद टपक कर इसके लीक्वीड पानी में मिक्स हो जाएंगे। जिससे आप जितनी बार फ्लश करेंगे ये ऑटोमेटिक ही आपके टॉयलेट को क्लीन करेगा। जब रिफिल खत्म हो जाए तो सेम प्रोसेस को अपनाते हुए रिफिल को दोबारा भरें।

बाथरूम की बदबू दूर करने के लिए बनाएं होममेड जेल फ्रेशनर

homemade bathroom freshener gel

  • फ्रेशनर बनाने के लिए एक बर्तन में एक कप पानी लें और इसमें ढाई चम्मच जिलेटिन मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करें। 
  • आपको आसानी से ऑनलाइन या मार्केट में जिलेटिन मिल जाएगा। आप रेड मार्क वाले ही जिलेटीन (जिलेटीन के फायदे) लें ये ज्यादा दिन चलेंगे।
  • जिलेटीन के घोल को गैस में चढ़ाकर 5 मिनट के लिए गर्म करें।
  • अब इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं और ठंडा करके छोटे-छोटे जार में रखें। 

यह विडियो भी देखें

main

  • अब इसमें अपने पसंदीदा फ्लेवर के एशेंशियल ऑयल और फूड कल मिलाएं। 
  • आप चाहें तो इसे सजाने के लिए इसमें स्पार्क, चांदी के वर्क, सूखे हुए फूल और मोती रख सकते हैं। इससे ये जेल खूबसूरत दिखेंगे।
  • अब इस जार को बिना हिलाए एक जगह पर 24 घंटे के लिए रखें, बाद में जब ये सेट हो जाए तो इसे बाथरूम, रूम और लिविंग एरिया में रखें। आपका घर और बाथरूम खुशबू से महक उठेगा।

 

दिए गए तरीके से आपके बाथरूम क्लीन भी होंगे और बदबू भी नहीं करेंगे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।