सोयाबीन बहुत ही सस्ता और पौष्टिकता से भरपूर सूपरफूड है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के किया जाता है। आमतौर पर घरों में सोयाबीन की सब्जी, पुलाव और कीमा बनाने के लिए किया जाता है। कुछ महिलाएं कटलेट बहुत ही चाव से खाना और बनाना पसंद करती हैं। सोयाबीन को बनाने का एक तरीका होता है, जिसे बनाने से पहले भिगो दिया जाता है।
लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि सोयाबीन को पकाने से पहले अक्सर भिगोने की सलाह दी जाती है? क्या ये सिर्फ इसलिए है कि वो जल्दी गल जाए या इसके पीछे कोई गहरा कारण छुपा है? यकीनन आपके मन में भी यह सवाल आते होंगे, जिसका जवाब हमारे पास नहीं होता। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
सोयाबीन को भिगोना कोई सामान्य घरेलू आदत नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक और स्वास्थ्य से जुड़ा जरूरी कदम भी है। इसलिए इसे चाहकर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सोयाबीन को भिगोने से इसका स्वाद और टेक्सटर दोनों बेहतर होते हैं।
इतना ही नहीं, सोयाबीन में मौजूद कुछ ऐसे प्राकृतिक तत्व भी होते हैं जो पाचन में बाधा डाल सकते हैं और शरीर में सूजन या गैस जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। इन्हें हटाने या कम करने के लिए भिगोना जरूरी हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं सोया चंक्स और हरी मटर की टेस्टी सब्जी
अगर आप जल्दी में हैं या रात में सोयाबीन भिगोना भूल गई हैं, तो गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसमें आपको बस 2 घंटे चाहिए होंगे, जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप पानी से अच्छी तरह से धोकर सोयाबीन का इस्तेमाल करें। आप भिगोई गई सोयाबीन को उबालकर सलाद या सूप में भी डाला जा सकता है। इसे कीमा, टिक्की, कबाब, ग्रेवी या पुलाव में भी इस्तेमाल करें, इससे स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाएगा।
अगर आप भिगोना भूल गई हैं, तो प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि 10 से 15 मिनट के अंदर सीटी आ जाती है। ऐसा करने से सोयाबीन बहुत ही सॉफ्ट हो जाएंगी और आसानी से इसका इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक कप सोया चंक्स से बना सकती हैं ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की ये रेसिपीज, आप भी करें नोट
सोयाबीन में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो सीधे तौर पर पाचन में बाधा डालते हैं जैसे- फाइटिक एसिड और ओलिगोसेकेराइड्स। इन्हें भिगोने से ये तत्व काफी हद तक टूट जाते हैं और पचने में आसानी होती है।
अगर सोयाबीन को भिगोकर इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।