herzindagi
quick rolling pin maintenance

बेलन पर चिपक गया आटा, जानें साफ करने का तरीका; 2 मिनट में होगा एकदम नया जैसा

Easy Way to Clean Belan: रोटी बनाने के बाद अगर बेलन को तुरंत साफ न किया जाए, तो आटा सूखकर टाइट होता है, जो बाद में आसानी से हटने का नाम नहीं लेता है। अगर आप नीचे लेख में बताया गया तरीका अपनाती है, तो यह 2 मिनट में निकल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 15:56 IST

Easy Way to Clean Belan: रोटी बनाने के बाद अक्सर बेलन पर सूखा और गीला आटा चिपक जाता है। अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए, यह सूखने के बाद टाइट हो जाता और रोटी बेलते वक्त परेशानी का कारण बन जाता है। यह एक ऐसी समस्या है, जो लगभग हर रसोई में देखने को मिलती है। कई बार लोग चिपके हुए आटे को खुरचकर निकालने की कोशिश करते हैं। अब ऐसे में बेलन पर खरोंच आ जाती है। वहीं अगर आटे काफी पुराना यानी 2-4 दिन का भी है, तो उसे पानी से धोने पर भी पूरी तरह से साफ नहीं होता है।  यह समस्या खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा परेशान करने वाली होती है जो नियमित रूप से रोटी बनाते हैं।
चिपके हुए आटे को हटाने के लिए अधिकतर महिलाएं इसे साफ करने का आसान तरीका ढूंढती हैं, ताकि उनका काम जल्दी हो सके।

अगर आप बेलन पर चिपका आटा टाइट हो गया है और इसे साफ करने कम मेहनत वाला तरीका खोज रही है, तो इस लेख में आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप 2 मिनट में बेलन पर साफ हो जाएगा। यह न सिर्फ आपका समय बचाएगा बल्कि आपके बेलन को भी नया जैसा रखेगा। चलिए जानते हैं वह कौन सी जादुई ट्रिक है जिससे बेलन पर चिपका हुआ आटा चुटकियों में साफ हो जाएगा-

बेलन साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें

rolling pin cleaning tips

  • बेलन पर चिपके गीला आटे को हटाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए एक बर्तन में गुनगुना पानी लें।
  • अब इसमें डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।
  • कुछ मिनट बेलन को पानी में पड़ा रहने दें।
  • इसके बाद निकालकर सॉफ्ट स्क्रब से रगड़ते हुए साफ करें।
  • अगर आटा बहुत टाइट या पुराना नहीं है, तो आप इसे हाथ से साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- रोटी बनाते वक्त बेलन पर नहीं चिपकेगा आटा अगर फॉलो करेंगे शेफ पंकज के ये टिप्स 

यह विडियो भी देखें

दूसरा तरीका

How to clean belan dough

  • बेलन पर लगे गीले आटे को हटाने के लिए आप सफेद नमक वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए एक थाली में पानी लें अब इसमें नमक डालकर घोलें।
  • फिर इसमें बेलन को 1 मिनट के लिए भिगोकर रखें।
  • इसके बाद स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- चकला-बेलन पर चिपका आटा छुड़ाए नहीं छूट रहा? आज ही अपना लें ये 5 ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।