Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    खाने की इन चीजों प्रेशर कुकर में ना पकाएं, जानें इसकी वजह

    प्रेशर कुकर में खाना झट से बन जाता है, इसलिए हम ज्‍यादातर खाने की चाजों को इसमें पकाते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्‍हें कुकर में पकाने में बचना चाहिए।
    author-profile
    Updated at - 2020-07-20,14:31 IST
    Next
    Article
     do not cook these food items in a pressure cooker main

    अगर किसी से पूछा जाए कि उसे प्रेशर कुकर में खाना बनाना पसंद है या कड़ाही में, तो तुरंत जबाव आएगा प्रेशर कुकर। जबाव की वजह भी साफ है, क्‍योंकि इसमें खाना जल्दी बनता है और ईंधन की भी बचत होती है। लेकिन क्‍या आपको पता हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्‍हें प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए। आज हम आप‍को बताएंगे वह कौन सी चीजें हैं जिन्‍हें प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए। लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं प्रेशर कुकर में खाना बनाना सही है या कड़ाही में। पहले के जमाने में जब प्रेशर कुकर नहीं हुआ करता था, तब खाना कड़ाही में पकाया जाता था। अगर हम पहले के तरीके को सही मान लें, तो प्रेशर कुकर की अहमियत कम हो जाती है। वहीं, अगर हम प्रेशर कुकर में खाना बनाने को सही मान लें, तो कड़ाही का महत्‍व कम हो जाता है। वैसे आमतौर पर माना जाता है कि खाने को हमेशा धीमी आंच पर पकाना चाहिए, तभी उसके पोषक तत्व बचे रहते हैं और तेज आंच पर यह उड़ जाते हैं। तो क्या इस बात से यह साबित होता है कि प्रेशर कुकर में खाने के न्यूट्रिएंट्स उड़ रहे हैं? तो आइए पहले जान लें प्रेशर कुकर में खाना पकाने के बारे में कुछ बातें।

     do not cook these food items in a pressure cooker inside

    इसे जरूर पढ़ें: बरसात के मौसम में खाने की चीजों को नमी से कैसे बचाएं, जानें इसके टिप्‍स

    पिछले कुछ सालों से जादूई प्रेशर कुकर विवादों में घिर गया। कुछ लोगों ने इसमें पकने वाले खाने को कम पोषणयुक्त बताया है। वहीं, इससे बिल्कुल उलट, कुछ लोगों का मानना है कि प्रेशर कुकर बंद होने के कारण इसमें से न्यूट्रिएंट्स के उड़ने का सवाल ही नहीं है। यह दावा भी कई बार सामने आया कि कुकर में प्रेशर बनकर खाना पकता है, इससे खाना कम पोषक हो जाता है। दरअसल प्रेशर कुकर में बना खाना कितना फायदेमंद है और कितना नहीं, यह काफी हद तक उस खाद्य पदार्थ पर भी निर्भर करता है, जिसे आप प्रेशर कुकर (किचन की आइटम्स चुरा रही हैं आपकी इम्युनिटी) में बना रही हैं। कुछ चीजों  को प्रेशर कुकर में पकाना आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है, तो वहीं, कुछ चाजों को कुकर में पकाना नुकसानदेह हो सकता है।

    Recommended Video

    एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप स्टार्च से भरपूर खाने को कुकर में पकाती हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। स्टार्च से भरपूर खाने को कुकर में पकाकर इसलिए नहीं खाना चाहिए, क्‍योंकि इससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तो आइए जानें वह कौन सी चीजें हैं जिन्‍हें कुकर में नहीं पकाना चाहिए?

     do not cook these food items in a pressure cooker inside

     

    चावल को प्रेशर कुकर में ना पकाएं

    चावल को प्रेशर कुकर में पकाया जाता है, तो उससे एक्रीलामाइड नाम का हानिकारक केमिकल बनता है, जो कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है। वहीं, जब हम प्रेशर कुकर में चावल बनाते हैं, तो इसका पानी नहीं निकालते, जिससे मोटापे की समस्‍या हो सकती है। चावल का पानी वेट बढ़ाने में कारगर साबित होता है और अगर आप वेट कम करना चाहती हैं तो प्रेशर कुकर में बना चावल बिल्‍कुल ना खाएं, बल्कि इसे पतीले में पकाएं।

     do not cook these food items in a pressure cooker inside

    आलू को प्रेशर कुकर में ना पकाएं

    चूंकि आलू में भी स्टार्च होता है, इसलिए इसे भी कुकर में नहीं पकाना चाहिए। आलू को कुकर में पकाने पर कई तरह की बीमारियों जैसे कि न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

     do not cook these food items in a pressure cooker inside

    पास्ता को प्रेशर कुकर में ना पकाएं

    जैसा की हमें पता है पास्ता स्टार्च से भरपूर होता है, इसलिए इसे भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए, बल्कि इसे हमेशा कड़ाही या पैन में उबालना और पकाना चाहिए। पास्ता को प्रेशर कुकर में उबालने पर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और कैंसर जैसी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ सकता है।

     do not cook these food items in a pressure cooker inside

    इसे जरूर पढ़ें: खाने की उन चीजों के बारे में जानें जो जल्‍दी खराब नहीं होती, लंबे समय तक रहती हैं खाने लायक

    तो अब आगे से कोशिश करें कि स्टार्च वाली चीजें प्रेशर कुकर में ना पकाएं। वहीं, कुछ ऐसी सब्जियां भी हैं जिन्‍हें कुकर में पकाना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है। उसपर हम चर्चा दूसरे लेख में करेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

    Photo courtesy- (static.toiimg.com, icdn4.digitaltrends.com, instantpot.com)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi