किचन के कई काम आसान बनाएगी सेफ्टी पिन, इन हैक्स को जान खुश हो जाएंगी आप

सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कपड़ों को पिनअप करने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे किचन में कई तरह के काम निपटाए जा सकते हैं। अगर आपको नहीं मालूम तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 
image

Safety Pin Uses: सेफ्टी पिन का इस्तेमाल एक फैशन एक्सेसरी के तौर पर किया जाता है। इससे साड़ी, दुपट्टा या किसी चीज को पिनअप करने के लिए किया जाता है। हालांकि, कई महिलाएं सेफ्टी पिन का इस्तेमाल घर के कई काम को निपटाने के लिए करती हैं। पर क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल किचन में भी किया जा सकता है।

यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन अगर कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए, तो रसोई के छोटे-छोटे काम आसानी से किए जा सकते हैं जैसे- किसी भी चीज को जोड़ने के लिए या आटे को रोकने के लिए आदि। इसके अलावा, किचन में खुले पैकेट को बंद करने या सॉस की बोतल को खोलने के लिए भी सेफ्टी पिन को यूज किया जा सकता है।

पैकेट्स को टाइट बंद करने के लिए करें इस्तेमाल

इस मौसम में खुला हुआ सामान सील जाता है, ऐसे में इसे सही तरह से स्टोर करना बहुत जरूरी है। कई बार बिस्कुट, नमकीन या मसाले के खुले पैकेट को सही तरह से रखने के बाद भी सील जाते हैं या नमी आने लगती है।

Safety pin kitchen tricks

ऐसे में सेफ्टी पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पैकिंग बहुत ही ज्यादा मजबूत हो जाएगी और अंदर नमी भी नहीं आएगी।

इसे जरूर पढ़ें-ऐसे किचन हैक्स जो करेंगे आपके काम को आसान

सब्जी या ढक्कन लॉक करने के लिए करें इस्तेमाल

आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल सब्जी या चावल का ढक्कन लॉक करने के लिए कर सकती हैं। इससे आपको परेशानी नहीं होगी और ढक्कन बिल्कुल स्थिर बना रहेगा।

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि ढक्कन बार-बार हिलतारहताहै या गिर जाता है। इसलिए आप ढक्कन और हैंडल को सेफ्टी पिन से सेट कर सकती हैं।

किचन में कपड़ा टांगने के लिए करें इस्तेमाल

कई बार खाना बनाते वक्त कपड़े की जरूरत पड़ती है। इसलिए हम कपड़ा किचन में किसी भी जगह लटका देते, लेकिन साफ करते वक्त या करने के बाद यह बार-बार गिरता रहता है।

ऐसे में हमें परेशानी होती है, इसलिए अगर आप चाहें तो सेफ्टी पिन की मदद से कपड़े को टांग लें और इस्तेमाल करें।

पालक के पत्ते को करें पिन

पालक या सब्जी के पत्ते काटते वक्त अलग-अलग भागते हैं, ऐसे में हमें परेशानी होती है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रही हैं, तो पत्तों को एक साथ पिनअपकरें और काट लें। इससे पालक के पत्ते इधर-उधर भागेंगे नहीं और आसानी से कट ही जाएंगे।

What can you use as a safety pin

सॉस की बोतल को खोलने के लिए करें इस्तेमाल

आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल सॉस या किसी भी तरह की बोतल को खोलने के लिए कर सकती हैं। बस आपको बोतल को लेना है और उल्टी सेफ्टी पिन की मदद से बोतल में होल कर लेना है।

इससे आपका काम बहुत ही आसानी से हो जाएगा। आप किसी भी बोतल को इस्तेमाल करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपका समय, जानें टिप्स एंड ट्रिक्स

इन टिप्स को करें फॉलो

  • किचन के दरवाजे या दराज के हैंडल में सेफ्टी पिन लगाएं। फिर पिन में कप का एक कोना फंसा दें। इससे कप हमेशा एक ही जगह टिका रहेगा और गिरेगा नहीं।
  • अगर आप किचन में एप्रन पहनते हैं, तो उसमें सेफ्टी पिन लगाकर कप को टांग सकती हैं। काम करते वक्त हाथ पोंछना आसान होगा और कप साथ भी रहेगा।
  • दीवार पर एक छोटा कील या हुक हो, तो उसमें सेफ्टी पिन फंसा दें। फिर पिन में कप अटका दें और आसानी से इस्तेमाल करें।

तो अगली बार जब किचन में काम करें, सेफ्टी पिन को सिर्फ कपड़ों में ही नहीं, बल्कि छोटे-बड़े कामों में काम आती है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP