herzindagi
biryani recipe ideas for eid ul adha

अवधी से लेकर लखनवी तक, बकरीद में बनाएं ये स्वादिष्ट बिरयानी

ईद और बकरा ईद बड़े पर्वों  में शामिल हैं। इस दिन को लोग बहुत ही धूम-धाम से दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। आज हम आपको ईद की  शाम के लिए बिरयानी की  कुछ वैरायटी  बताने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-25, 12:33 IST

बिरयानी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। चाहे वेज हो या नॉनवेज बिरयानी का स्वाद तो सभी को भाता है। भारत के अलावा, दुनिया भर में कई वैरायटी के बिरयानी बनाए जाते हैं। अपने सुगंध और स्वाद के लिए मशहूर बिरयानी की कई रेसिपीनॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया में हैं। भारत में कुछ ऐसे शहर और राज्य हैं जहां की बिरयानी का स्वाद चखने दूर-दूर से लोग आते हैं। लखनऊ, हैदराबाद, पुरानी दिल्ली और कश्मीर की बिरयानी को खूब पसंद किया जाता है। इस लेख में हम आपको बकरा ईद की जश्न और शाम को यादगार बनाने के लिए देशभर में मशहूर कुछ बिरयानी के बारे में बताएंगे।

हैदराबादी बिरयानी

हैदराबाद, बिरयानी के लिए भी मशहूर है। तले हुए प्याज, पुदीना, पका हुआ मांस, और दम स्टाइल में पके हुए चावल से बिरयानी बनाने का यह  तरीका सीधे हैदराबाद की रसोई से आती है। अपने अनोखे स्वाद और सुगंध के लिए पसंद किए जाने वाले इस बिरयानी की रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

अवधी बिरयानी

hyderabadi biryani ()

मुगलई और शाही अंदाज में बनाई जाने वाली इस बिरयानी के स्वाद से उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह से  वाकिफ  हैं। साथ ही, बिरयानी लवर्स को भी अवधी बिरयानी का स्वाद खूब पसंद आता है। बकरा ईद के खास अवसर पर मैरिनेटेड मटन के टुकड़े, पारंपरिक मसाले और महकते हुए बासमती चावल(चावल के अनोखे इस्तेमाल) की  खुशबू से भरपूर इस बिरयानी के स्वाद को हर कोई पसंद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: इन पारंपरिक व्यंजनों से करें ईद-अल-अधा की शाम को पूरा

चिकन रेशमी बिरयानी

awadhi biryani

चिकन और चावल की  महक वाले इस रेशमी बिरयानी की रेसिपी को आप बकरा ईद के डिनर या लंच पर जरूर ट्राई करें। कई तरह के सुगंधित मसाले, चावल और चिकन के स्वाद वाले चिकन रेशमी बिरयानी की ये लाजवाब रेसिपी बाकी बिरयानी और चिकन के काफी अलग है। इसे बनाने के लिए आपको  पारंपरिक खड़ी मसाले, चावल और चिकन की आवश्यकता होगी।

हांडी बिरयानी

यह विडियो भी देखें

handi biryani

धीमी आंच में सुगंधित मसाले के साथ पकी हुई हांडी बिरयानी का स्वाद आपको कई सारे रेस्तरां और होटल में चखने को मिलेगा, लेकिन घर पर भी इसे खड़ी मसाले, दूध, चिकन, चावल और सब्जियों (सब्जी खरीदने के टिप्स) से बना सकते हैं। इसे खास तौर पर हांडी में तैयार किया जाता है इसलिए यह हांडी बिरयानी के नाम से मशहूर है। 

इसे भी पढ़ें: बकरा ईद में मेहमानों का मुंह मीठा करें इन स्वादिष्ट डेजर्ट से

 

बकरा ईद के खास अवसर पर इन 4 तरह के बिरयानी का मजा ले सकते हैं। आपने कौन-सी बिरयानी का स्वाद चखा है, हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।