शादियों का सीजन शुरू हो गया है। साथ ही, क्रिसमस और नए साल का जश्न नजदीक आ रहा है। ऐसे में लोग कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो दार्जिलिंग आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है।
अगर आपने पहले ही यहां जाने का प्लान बनाया है, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि नवंबर महीने में ही घुम उत्सव का आयोजन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
दार्जिलिंग में तीसरी बार घूम फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। पिछले कुछ सालों से दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है।
इस फेस्टिवल ने पिछले दो सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। दरअसल, इसकी मदद से दार्जिलिंग के लोगों को कारोबार का मौका मिलता है। इस साल भी पर्यटकों के आने पर उनसे होने वाले कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
यह फेस्टिवल 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक पहाड़ पर आयोजित किया जाएगा। इस साल यह उत्सव लगभग 2 सप्ताह देरी से आयोजित किया जा रहा है।0
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक का कहना है कि इस साल दिवाली और छठ पूजा देर से आयोजित हो रही है, इसलिए इस महोत्सव का आयोजन देर से हो रहा है। (कर्नाटक की फेमस जगह)
कार्यक्रम 25 नवंबर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद यह महोत्सव 10 दिसंबर को एक भव्य समारोह के साथ भव्य तरीके से संपन्न होगा।
इसे भी पढ़ें- नवंबर में देश की इन हसीन और खूबसूरत जगहों पर घूमने पहुंचें
इस फेस्टिवल में पहाड़ी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। नृत्य, संगीत और भोजन के साथ आप दार्जिलिंग के कुछ प्रसिद्ध चाय बागानों का दौरा कर पाएंगे। इसके सिवा आप यहां तरह-तरह के गेम्स का भी मजा उठा पाएंगे। (बरेली के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- समुद्र में डूब जाता है यह अनोखा मंदिर, दर्शन करने के लिए लगी रहती है भीड़
यहां आप लोग चोलंग बौद्ध मठ, टाइगर हिल और बतासिया लूप देखने जा सकते हैं। दार्जिलिंग की सबसे ऊंची चोटी 'टाइगर हिल' एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां का असली नजारा सुबह आप देख सकते हैं। सुबह के समय यहां काफी लोग जुट जाते हैं।
इसके सिवा आप रोपवे, तेनजिंग रॉक, हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं। दार्जिलिंग रॉक गार्डन हरी-भरी घाटी में स्थित है, यह दार्जिलिंग से करीब 10 किलोमीटर दूर है। दार्जिलिंग के इस जगह एक प्राकृतिक सुंदर झरना है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।