Karnataka Travel: दक्षिण भारत का लगभग हर राज्य खूबसूरती के मामले में विदेशों को भी टक्कर देता है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जो दक्षिण भारत की खूबसूरती में चार चांद लगाने की काम करती हैं।
कर्नाटक भी दक्षिण भारत का एक खूबसूरत राज्य है। कर्नाटक भारत में आकर्षण का एक बेहतरीन गुलदस्ता माना जाता है, इसलिए यहां हर हसीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
कर्नाटक में स्थित चारमाड़ी घाट भी एक ऐसी जगह है, जो कर्नाटक के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको चारमाड़ी घाट की विशेषता और यहां घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
चारमाड़ी घाट की खासियत क्या है? (What is the Speciality of Charmadi ghat)
चारमाड़ी घाट को कई लोग चारमाड़ी के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत जगह राज्य के कन्नड़ जिले में स्थित बेहतरीन ही खूबसूरत जगह है। कहा जाता है कि यह पश्चिमी घाट में स्थित एक रमणीय पर्वतीय शहर है, जहां हर समय देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड को जिस तरह टेढ़ी-मेढ़ी सड़क और हसीन नजारों के लिए जाना जाता है, ठीक उसी तरह चारमाड़ी घाट भी कर्नाटक में फेमस है। यहां के हसीन नजारे कुछ ही मिनट में आपको दीवाना बना सकते हैं।
हसीन झरनों से भरा है चारमाड़ी घाट (Why is Charmadi ghat famous)
चारमाड़ी घाट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करती है यहां मौजूद हसीन झरने। चारमाड़ी घाट के बीच से गुजरती टेढ़ी-मेढ़ी सडकों के किनारे एक से एक हसीन औरअद्भुत झरने हैं।(कर्नाटक में घूमने की बेस्ट जगहें)
कहा जाता है कि जब मानसून में झरने से पानी गिरता है तो दूध से भी सफेद दिखाई देता है। जंगलों के बीच में मौजूद झरने किसी भी पर्यटक को कुछ ही देर में अपना दीवाना बना लेती है।
चारमाड़ी घाट का मौसम होता है बेहद खास (Charmadi ghat karnataka tourist places)
चारमाड़ी घाट का मौसम बेहद ही खास माना जाता है। कहा जाता है कि जैसे-जैसे चिकमंगलूर से चारमाड़ी घाट के लिए आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे मौसम सुहावना होते जाता है।
चारमाड़ी घाट के जंगलों के बीच में जब पहुंचते हैं, तो हिमालय की तरह ठंड लगने लगती है। इसलिए चारमाड़ी घाट आसपास के इलाकों में जैव विविधता के लिए भी मशहूर है।(महाराष्ट्र की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह जगह)
दुर्लभ जानवरों की प्रजातियां देखने का मौका
चारमाड़ी घाट सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि दुर्लभ जानवरों की प्रजातियां के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि चारमाड़ी घाट में कई दुर्लभ प्रजातियों के साथ-साथ कई दुर्लभ पेड़-पौधों की किस्में भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:तमिलनाडु के ये फेमस Islands थाईलैंड और बैंकॉक से कम नहीं, आप भी पहुंचें
एडवेंचर लवर्स के लिए बेहद खास है (Charmadi ghat adventures)
चारमाड़ी घाट को एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत माना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ और सिर्फ बाइकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा कई पर्यटक ट्रेकिंग और कैम्पिंग करने के लिए भी चारमाड़ी घाट पहुंचते हैं।
संकरी सड़के, तीखे घुमावदार और लैंडस्लाइड के चलते कई पर्यटक यहां पैदल ही घूमना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि मानसून और ठंड के समय चारमाड़ी घाट घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों