नवंबर में देश की इन हसीन और खूबसूरत जगहों पर घूमने पहुंचें

नवंबर के महीने में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में मौजूद इन बेहतरीन जगहों पर पार्टनर, परिवार या दोस्तों के संग घूमने पहुंच सकते हैं।

 

top places to visit in november

Best places to visit in november: नवंबर का महीना वर्ष का एक ऐसा महीना होता है जब भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दियों का मौसम स्टार्ट हो जाता है।

नवम्बर का महीना घूमने के लिए बेस्ट समय माना जाता है, क्योंकि इस महीने में न अधिक गर्मी पड़ती है और न अधिक सर्दी लगती है। नवम्बर के महीने में देश की कुछ जगहों की खूबसूरती भी चरम पर होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी हसीन और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप नवम्बर में परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

मूरंग (Moorang, himachal pradesh)

Moorang, himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है तो लगभग हर कोई शिमला, डलहौजी, धर्मशाला या कुल्लू-मनाली जैसी जगहों का ही नाम लेते हैं, लेकिन मूरंग की खूबसूरती के आगे इन जगहों की खूबसूरती भी फीकी लगती है।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की हसीन वादियों में मौजूद मूरंग एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां एक बार घूमने के बाद हर कोई दीवाना हो जाएगा। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

मूरंग में आप मूरंग मोनेस्ट्री, पांडव फोर्ट, रेकोंग पेओ और व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Hill Stations Near Bareilly: बरेली के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को आप भी करें एक्सप्लोर

कपकोट (Kapkot, Uttarakhand)

Kapkot, Uttarakhand

उत्तराखंड में घूमने की बात होती है, तो नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश या अल्मोड़ा का नाम लिया जाता है, लेकिन अगर आप नवम्बर में किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपको कपकोट पहुंच जाना चाहिए।

कुमाऊँ मण्डल के बागेश्वर जिले में स्थित कपकोट एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और हसीन जगह है। यहां की हसीन वादियों में घूमने के बाद व्यक्ति का मन खुशी से तृप्त हो सकता है। सर्दियों के मौसम में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।

कपकोट में आप पनौरा, जीरो पॉइंट, सरयू नदी और स्नो व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

केटी वैली (Ketti Valley In Tamil Nadu)

Ketti Valley In Tamil Nadu

अगर आप नवम्बर के महीने में दक्षिण भारत की किसी हसीन और शानदार जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको केटी वैली पहुंचना चाहिए। तमिलनाडु में मौजूद केटी वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

केटी वैली तमिलनाडु से लेकर नीलगिरी की पहाड़ियों में मौजूद एक मनमोहक वैली है। इस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग 'स्विट्जरलैंड ऑफ नीलगिरी' के नाम से ही जानते हैं। केटी वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत लगती है।

गोरम घाट (Goram Ghat Rajasthan)

Goram Ghat Rajasthan

नवम्बर के महीने में राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर या उदयपुर शहरमें घूमने का एक अलग ही क्रेज रहता है, लेकिन अगर आप दार्जिलिंग का मजा राजस्थान में उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको गोरम घाट पहुंचना चाहिए।

गोरम घाट उदयपुर से करीब 130 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह संभाग के राजसमंद जिले आता है। गोरम घाट की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग राजस्थान का दार्जिलिंग और कश्मीर के नाम से जानते हैं। गोरम घाट लाखों प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें:दक्षिण भारत की खूबसूरती में चार चांद लगाती है कर्नाटक की यह जगह, जल्दी पहुंचें

वलसाड (Valsad, Gujarat)

अगर आप गुजरात में घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो फिर आपको वलसाड पहुंचना चाहिए। वलसाड गुजरात का एक छिपा हुआ खजाना है। सर्दियों के मौसम में वलसाड की खूबसूरती चरम पर होती है।

वलसाड में मौजूद विल्सन हिल्स, वंसदा राष्ट्रीय उद्यान, तिथल बीच और पारनेरा हिल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP