herzindagi
Cornstarch Substitute cooking in hindi

कुकिंग करते समय कॉर्नस्टार्च की जगह इन चीजों का करें इस्ते

अगर आपकी किचन में कॉर्नस्टार्च खत्म हो गया है तो आप इसकी जगह इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-25, 16:34 IST

कुकिंग के दौरान हम सभी कई तरह के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है कॉर्नस्टार्च। फ्राइंग से लेकर बेकिंग तक में कॉर्नस्टार्च को इस्तेमाल में लाया जाता है। यह स्ट्यू, सूप और ग्रेवी को थिक बनाने में मदद करता है। यही कारण है कि भारतीय किचन में कॉर्नस्टार्च हमेशा ही मौजूद होता है।

लेकिन अगर आपके पास कॉर्नस्टार्च नहीं है तो जरूरी नहीं है कि आप पहले बाजार जाकर इसे खरीदकर लाएं। कॉर्नस्टार्च के स्थान पर अन्य कई इंग्रीडिएंट्स को भी सब्सिट्यूट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कॉर्नस्टार्च के कुछ बेहतरीन सब्सिट्यूट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-

मैदा

Use Maida instead of cornstarch

अगर आपके पास कॉर्नस्टार्च नहीं है तो ऐसे में आप मैदा को भी इसके सब्सिट्यूट के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। मैदा को आपने अब तक बेकिंग या फ्राइंग रेसिपीज में यूज किया होगा, लेकिन यह कॉर्नस्टार्च के विकल्प के रूप में भी काम आ सकता है। हालांकि, आपको इसकी मात्रा का ध्यान रखना होगा। मसलन, अगर आप किसी रेसिपी में एक चम्मच कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करती हैं तो अब आप उसके स्थान पर दो चम्मच मैदा इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-आपके किचन में इस्तेमाल होने वाले कॉर्नस्टार्च के बारे में कितना जानती हैं आप?

अरारोट पाउडर

cornstarch substitute for cooking

कॉर्नस्टार्च का सबसे बेहतरीन विकल्प अरारोट पाउडर को माना जाता है। इसमें कॉर्नस्टार्च के समान गाढ़ा करने की शक्ति होती है। हालांकि, आपको इसका इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे केवल उन्हीं रेसिपीज में इस्तेमाल करें, जिन्हें आप बनाने के बाद अपनी डिश को तुरंत सर्व करने वाली हों। आप किसी भी रेसिपी में एक चम्मच कॉर्नस्टार्च के स्थान पर एक चम्मच अरारोट पाउडर(अरारोट के फायदे)डाल सकती हैं।

पिसी हुई अलसी के बीज

Use flax seeds instead of cornstarch

अगर आप कॉर्नस्टार्च के स्थान पर एक हेल्दी सब्सिट्यूट को ढूंढ रही हैं तो ऐसे में आप अलसी के बीज(अलसी के बीज के फायदे)का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्राउंड फ्लैक्ससीड्स बहुत अधिक अब्जार्बेंट होते हैं और पानी के साथ मिश्रित होने पर जेली की तरह बन जाते है। चूंकि, अलसी सॉल्यूबल फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, इसलिए कॉर्नस्टार्च की जगह अलसी का इस्तेमाल करने से आप अपनी डिश में फाइबर कंटेंट बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप 1 बड़ा चम्मच पिसे हुए अलसी के बीज को 4 बड़े चम्मच पानी के साथ मिलाएं। आप इसे लगभग 2 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। हालाँकि, इसका टेक्सचर थोड़ा अलग होता है, इसलिए यह कॉर्नस्टार्च की तरह स्मूद फिनिश नहीं देगा।

पोटैटो स्टार्च

अरारोट की तरह पोटैटो स्टार्च भी आपकी किसी भी रेसिपी को अधिक थिक करने में मदद कर सकता है। पोटैटो स्टार्च और कॉर्नस्टार्च लगभग एक ही तरह से काम करते हैं, इसलिए जब आप इसे इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको माप बदलने की आवश्यकता नहीं है। मसलन, एक चम्मच कॉर्नस्टार्च के स्थान पर एक चम्मच पोटैटो स्टार्च को यूज किया जा सकता है।

चावल का आटा

Use rice flour instead of cornstarch

यह एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो आपकी किचन में आसानी से मिल सकता है। अगर चावल का आटा(चावल के आटे से बनाएं ये रेसिपीज)ना हो तो भी चावल को पीसकर उसका आटा आसानी से बनाया जा सकता है। यह किसी भी रेसिपी में कॉर्नस्टार्च के स्थान पर आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आप एक चम्मच कॉर्नस्टार्च के स्थान पर दो बड़े चम्मच चावल के आटे का उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं कॉर्न फ्लोर और कॉर्न स्टार्च के बीच का अंतर?

तो अब कॉर्नस्टार्च खत्म होने पर आपको उसे खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि किचन में मौजूद ये इंग्रीडिएंट्स भी आपके उतने ही काम आएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।