herzindagi
image

Banana Cake ही नहीं, इस बार Christmas पर ट्राई करें केले से बने ये 6 डेजर्ट; मेहमान भी मांगेंगे रेसिपी

क्र‍िसमस पर सभी घरों में कुछ न कुछ मीठा जरूर बनाया जाता है। इस द‍िन हर काई पार्टी करता है। ऐसे में अगर आप घर पर पार्टी कर रही हैं और कई सारे मेहमान आने वाले हैं तो केले से ये डेजर्ट बना सकती हैं। ये बनाने में भी आसान हैं। इनका टेस्‍ट भी हर क‍िसी को पसंद आता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 15:40 IST

क्र‍िसमस आने में अब कुछ ही समय बचा है। इस दि‍न को सेल‍िब्रेट करने के लि‍ए लोग पहले से ही तैयार‍ियां शुरू कर देते हैं। इस मौके पर बच्‍चों को गि‍फ्ट्स द‍िए जाते हैं। लोग चर्च में जाकर कैंडल जलाते हैं और यहां पर खास आयोजन क‍िया जाता है। इस द‍िन ज्‍यादातर घरों में प्‍लम केक (Plum Cake) बनाया जाता है। ये खाने में बहुत स्‍वाद‍िष्‍ट भी होता है और आसानी से बन भी जाता है।

ऐसे में अगर आप प्‍लम केक से हटकर कुछ और बनाना चाहती हैं तो केले से कई तरह से डेजर्ट बना सकती हैं। अगर आप घर पर पार्टी कर रही हैं, तो ये डेजर्ट मेहमानों को जरूर पसंद आएंगे। आज हम आपको क्र‍िसमस पर केले से बनने वाले पांच तरह के डेजर्ट बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

banana dessert for christmas (1)

बनाना चॉकलेट ट्रफल 

केले और चॉकलेट का कॉम्बिनेशन हमेशा ह‍िट रहता है। ये सभी को पसंद भी आता है। इस डेजर्ट में केला चॉकलेट की कड़वाहट को बैलेंस कर देता है। छोटे-छोटे ट्रफल बनाकर प्लेट में रखें। ये द‍िखने में भी शानदार लगते हैं और एक-एक करके खाने का मन करता है।

यह भी पढ़ें- Christmas Day 2025: क्रिसमस को क्यों कहते हैं X-Mas? मतलब जानकर हैरान रह जाएंगी आप

बनाना कस्टर्ड कप

अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो आप केले से कस्‍टर्ड भी बना सकती हैं। केला और कस्टर्ड का कॉम्‍ब‍िनेशन सॉफ्ट, क्रीमी और बहुत ही टेस्‍टी होता है। अगर आपके यहां मेह‍मान भी आए हैं तो आप इसे छोटे-छोटे कप में सर्व कर‍िए।

banana dessert for christmas (2)

बनाना ओट्स स्वीट बॉल

अगर आप क्र‍िसमस पार्टी में कुछ हेल्दी रखना चाहती हैं, तो Banana Oats Sweet Balls एक सही ऑप्‍शन रहेगा। केला इनमें मिठास लाता है और ओट्स हल्का क्र‍िस्‍पनेस बढ़ाता है। ये डेजर्ट खाने में भी बहुत हल्‍का होता है और ये जल्‍दी खराब भी नहीं होता है।

क्लासिक बनाना केक

केले से बना केक सालों से सभी का फेवरेट रहा है। केले से बना केक बहुत ही सॉफ्ट रहता है। खास बात तो ये है क‍ि इसे क्रीमी बनाने के ज‍िए ज्‍यादा बटर या क्रीम की जरूरत भी नहीं पड़ती है। केला अपने आप में नेचुरल म‍िठास ल‍िए रहता है। ऐसे में ये एक हेल्‍दी केक है।

banana dessert for christmas (3)

बनाना पीनट बटर एनर्जी स्क्वेयर

अगर आपके पास समय की कमी है तो ये एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। केला इसमें नेचुरल स्वीटनर का काम करता है और पीनट बटर इसे एनर्जी से भर देता है। ये मीठा भी है और थोड़ा हेल्दी भी।

यह भी पढ़ें- Christmas पर प्‍लम केक ही क्‍यों बनाए जाते हैं? शायद ही आप जानती होंगी जवाब

बनाना कोकोनट लड्डू

इंडि‍यन टच के साथ अगर आप क्र‍िसमस मनाना चाहती हैं तो केले और नार‍ियल का लड्डू बना सकती हैं। केले की मिठास और नारियल का स्वाद मिलकर इसे खास बना देता है। खास बात तो ये है क‍ि इसे बनाने में आपको ज्‍यादा समय भी नहीं लगेगा।

तो इस क्र‍िसमस पर आप मे‍हमानों को केले से बनने वाले ये डेजर्ट सर्व कर सकती हैं। इनका स्वाद ऐसा होता है क‍ि मेहमान जाते-जाते रेसिपी जरूर पूछेंगे। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।