Kitchen Sink Cleaning Tips: कभी-कभी आपके कमरे से ज्यादा गंदा किचन होता है। जल्दबाजी में बनाया गया खाना, मसाले, सब्जियां और भोजन के कण इधर-उधर गिरकर किचन को गंदा और बदबूदार बनाते हैं। साथ ही, सबसे ज्यादा चिपचिपा और गंदगी जमा करने वाली जगह सिंक होता है। अगर सिंक गंदा रहे, तो यह पूरे किचन को गंदा दिखा सकता है।
बर्तन धुलने के बाद तेल और अन्य चिकनाई सिंक में ही जमा होती है। उसमें दाग लग जाते हैं। कई बार हार्ड वॉटर के कारण सिंक की बॉडी भी सफेद पड़ने लगती है। सिंक की गंदगी के कारण भी पॉइंजनिंग हो सकती है, क्योंकि अगर सिंक साफ नहीं होगा, तो उसमें रखे बर्तनों में बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं, जिन्हें धोने के बाद भी हटाया नहीं जा सकता है।
सिंक को साफ और डिसइंफेक्ट रखना जरूरी है। मगर महंगे प्रोडक्ट्स सिंक को अच्छी तरह से साफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप टमाटर और नमक की मदद ले सकते हैं। जी हां, ये दोनों चीजें सिंक की सफाई के लिए बढ़िया हैं।
सिंक की सफाई से पहले जरूरी है कि उसमें रखे बर्तनों को धोकर अलग रख लें और यदि सिंक में कचरा, भोजन के कण या अन्य गंदी दिखे, तो उसे हाथों से उठाकर डस्टबिन में डालें। इसके बाद सिंक को साफ पानी से धोएं, ताकि उसमें लगे कण हट जाएं।
गंदे किचन सिंक को साफ करने के लिए आप टमाटर और नमक के मिश्रण का इस्तेमाल करें। ये सॉल्यूशन हार्श नहीं होता और टमाटर की एसिडिटी और नमक का बरबरापन सिंक में लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए अच्छी तरह से काम करता है।
यह विडियो भी देखें
इसे से भी पढ़ें: Cleaning Hacks: बिना मेहनत किए 1 रुपये के शैंपू से साफ करें किचन का सिंक
किचन सिंक को साफ करने के कई तरीके हैं। आप अलग-अलग रेमेडी को अपनाकर सिंक की सफाई सुनिश्चित रख सकते हैं। इस दूसरे तरीके में आपको टमाटर और नमक को घिसने एक साथ घिसने की आवश्यकता नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Sink Cleaning: बेकिंग सोडा से चुटकियों में साफ करें गंदा किचन सिंक, जानें तरीका
बैक्टीरिया न पनपे और आपका किचन साफ रहे इसके लिए यह ट्रिक जरूर आजमाइएगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।