Summer Vacation में घूमने के लिए ये 3 ट्रेन बुक कर सकती हैं आप, मिलेगी हर सुविधा

इन ट्रेनों को टूरिस्ट ट्रेन कहा जाता है। इन टूरिस्ट ट्रेनों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको होटल स्टे, लोकल ट्रांसपोर्ट और कई बार टूर गाइड की भी सुविधा मिल जाती है।
best train for plan summer vacation trip with kids

कई स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में कई लोग होंगे, जिन्होंने ट्रिप प्लान कर लिया होगा। लेकिन कई लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने अभी तक लोकेशन का भी चयन नहीं किया होगा। छुट्टियां होते ही बच्चे सबसे पहले घूमने की बात करने लगते हैं, यही कारण है कि पेरेंट्स इसके लिए प्लानिंग बनाने लगते हैं, क्योंकि एक साथ बच्चों की इतनी लंबी छुट्टियां नहीं पड़ती है। पहले से ही गर्मियों की छुट्टियों के लिए अपनी ट्रिप प्लान करने वाले लोग ट्रेन टिकट, होटल बुकिंग, घूमने की जगहों की लिस्ट भी बना चुके हैं। लेकिन जिन लोगों ने कोई प्लानिंग नहीं की है, वह ट्रेन टिकट बुक करने के लिए ही परेशान हो रहे हैं। क्योंकि, इस समय अचानक से टिकट मिलना आसान नहीं है। ऐसे लोगों के लिए हमारे पास टूर पैकेज है। यह पैकेज ट्रेन टूर प्लान है, जिसमें में आपको होटल और खाने की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train)

best train for plan summer vacation trip with kids

इस ट्रेन से आप अपने बच्चों के साथ लंबी छुट्टियों का प्लान बना सकते हैं। यह एक धार्मिक यात्रा करवाने वाली ट्रेन है, जिसे आप एक टूर पैकेज की तरह समझ सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के लिए जाना जाता है। इसमें आपको खाने-पीने से लेकर रहने और और गाइड की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलता है। ध्यान रखें कि यात्रा के दौरान खाने में केवल शाकाहारी भोजन ही मिलता है, क्योंकि यह धार्मिक यात्रा करवाने वाली ट्रेन है। इस ट्रेन का लुक भी सभी ट्रेनों से अलग होता है।

  • भारत गौरव ट्रेन से कहां यात्रा कर सकते हैं- इस ट्रेन से आप ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं बाबा का दर्शन, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और अयोध्या से लेकर वाराणसी तक, देशे के ऐतिहासिक मंदिरों के आप दर्शन कर पाएंगे।

श्री रामायण यात्रा ट्रेन

best train for plan summer vacation trip with kids1

इस ट्रेन को भी खास तौर पर धार्मिक यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इससे आप को श्री राम के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस ट्रेन की सजावट भी अनोखी है। ट्रेन को देखते ही आप समझ जाएंगे कि यह धार्मिक यात्रा करवाने वाली ट्रेन है। इसमें भी आपको हर सुविधा मिलती है।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

  • रूट- यह ट्रेन अयोध्या, जनकपुर (नेपाल), चित्रकूट, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर, हंपी और रामेश्वरम जैसी जगहों से होकर गुजरती है।

भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train)

best train for plan summer vacation trip with kids7

यह प्राकृतिक सुंदरता को दिखाने के लिए यह ट्रेन चलाई जाती है। इससे भी आप लंबे टूर पैकेज के हिसाब से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस ट्रेन से टूर पैकेज की यात्रा का प्लान बना सकते हैं। इस ट्रेन में बजट फ्रेंडली पैकेज की सुविधा मिलती है। इसमें आपको हर तरह की सुविधाएं देखने को मिल जाएगी। ट्रेन की सजावट से लेकर मिलने वाली सुविधाएं, इस ट्रेन को अन्य ट्रेनों से अलग बनाती है।भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है, आप कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP