Pahalgam Attack के बाद कश्मीर हनीमून ट्रिप कैंसिल कर दिया है? तो इतने ही बजट में देश की इस खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं आप

Darjeeling vs Kashmir: पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 27 के करीब लोगों की जान गई है, वहीं कई लोग घायल हुए है। मरने वाले में कुछ ऐसे लोग शामिल थे, जो हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। ऐसे में इस घटना के बाद कपल्स कश्मीर जाने से बच रहे हैं।
beautiful honeymoon spots as kashmir in india after pahalgam terror attack

कश्मीर जैसी खूबसूरती आपको देश में पूरी तरह से कहीं और देखने को नहीं मिल सकती। क्योंकि, कश्मीर सच में धरती का स्वर्ग कहा जाता है। गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी सुंदर घाटियां इसके अलावा नीली झीलें, बहती नदियां और हरियाली यहां पर लोगों को आने को मजबूर करती है। गर्मी के मौसम में ऊंचे देवदार के जंगलों के बीच घूमना हर किसी भाता है। हालांकि, पहलगाम में हुए हमले के बाद हजारों लोगों ने अपना कश्मीर ट्रिप कैंसिल कर दिया है। ऐसे में जो लोग हनीमून ट्रिप के लिए कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे थे, वह किसी और जगह पर घूमने का प्लान बनाने लगे हैं। अगर आप भी कश्मीर के सिवा कहीं और हनीमून ट्रिप प्लान बनाने का सोच रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही एक खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे।

कश्मीर नहीं जाना चाहते हैं, तो कहां घूमने जाएं (Beautiful Honeymoon Place In India)

Beautiful Honeymoon Place In India

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)- दार्जिलिंग आपको कश्मीर जैसी खुशी तो नहीं दे पाएगा, लेकिन खूबसूरती के मामले में यह अन्य पहाड़ी इलाकों को कड़ी टक्कर देता है। यहां चाय के बागान, बादलों से ढकी पहाड़ियां और टॉय ट्रेन का नजारा आपको आकर्षित करेगा। इसलिए अगर आप कश्मीर नहीं जाना चाह रहे हैं, तो दार्जिलिंग जाने का प्लान बना सकते हैं।

दार्जिलिंग जाना आपको क्यों अच्छा लगेगा? (WhyDarjeeling Is Best For Honeymoon Trip)

Why Darjeeling Is Best For Honeymoon Trips

  • कश्मीर की तरह यहां भी आपको ऊंचे-ऊंचे पेड़ों का नजारा देखने को मिलेगा। यहां लोगऊंचे देवदार के पेड़ वाली जगहों पर घुमना पसंद करते हैं। दार्जिलिंग की पहाड़ियों से घिरा कंचनजंगा का नजारा भी सुंदर लगता है। कंचनजंगा पर्वत पर जब सुबह सूरज की रोशनी पड़ती है, तो यह हीरे की तरह चमकता है।
  • कश्मीर की तरह ही दार्जिलिंग का मौसम भी पूरे साल अच्छा रहता है। बस सर्दियों में आपको कश्मीर में बर्फ का नजारा देखने को मिल जाता है। हालांकि, अगर आप गर्मियों में आप हरी-भरी वादियों वाली जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह भी आपको कड़ी टक्कर देगा।

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम के बायसरन में घूमने क्यों जाते हैं लोग? जानें क्या है इस जगह की खासियत

beautiful honeymoon spots as kashmir in india after pahalgam terror attackss

  • कश्मीर में जहां पानी में आप शिकारा राइड का मजा उठाते हैं, वहीं दार्जिलिंग में आप हरे-भरे पहाड़ों के बीच टॉय ट्रेन का मजा उठा सकते हैं। पहाड़ों के बीच से घूमती हुई यह ट्रेन इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है।
  • इसी तरह जिस तरह से कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पूरे देश में मशहूर है, वैसे ही दार्जिलिंग में रोडोडेंड्रॉन और हिमालयी फूलों की खूबसूरती इस जगह को मजेदार बनाती है।
  • अगर आपको यहां से कुछ खरीदना है, तो आप दार्जिलिंग में भी तिब्बती, लेपचा और नेपाली हस्तशिल्प वाली चीजें अपने साथ यादों के रूप में ले जा सकते हैं। कश्मीर में लोग कश्मीरी हैंडीक्राफ्ट, वूलन शॉल्स और कश्मीरी कुर्ते खरीद पाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP