image

Vande Bharat का महंगा टिकट देख न हों परेशान, बुकिंग करते समय करें ये एक काम, 300 रुपए कम हो जाएगा किराया

वंदे भारत का किराया काफी महंगा होता है। ऐसे में हर कोई इससे ट्रैवल नहीं कर पाता है। हालांक‍ि, अगर आप एक खास काम कर लें, तो इससे 300 रुपए तक बचा सकती हैं। इससे आपका सफर भी आरामदारयक रहेगा। यहां हम आपको वो आसान काम बताने जा रहे हैं, ज‍िससे आप सस्‍ते में वंदे भारत ट्रेन से ट्रैवल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 14:16 IST

आज के समय में हर कोई ट्रेन से ट्रैवल करता है। ये आसान और सस्‍ता ऑप्‍शन होता है। हालांक‍ि, अब ऐसी कई सुपरफास्‍ट ट्रेनें चल रही हैं, ज‍िसका क‍िराया बहुत ज्‍यादा होता है, लेक‍िन उनमें सुव‍िधाएं भी अच्छी होती हैं। आपको ऐसी ट्रेनों में खाना-पीना, ब्‍लैंकेट से लेकर प‍िलो और एसी तक सब कुछ म‍िलता है। इनमें वंदे भारत, शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, तेजस, हमसफर जैसी कई ट्रेनें शाम‍िल हैं।

वंदे भारत की बात करें तो ये ट्रेन आजकल हर किसी की पसंद बन चुका है। साफ-सुथरा कोच, कंफर्टेबल सीट्स, तेज स्पीड और समय पर पहुंचने की सुविधा के कारण लाेग इससे सफर करना पसंद कर रहे हैं। हालांक‍ि, क‍िराए को लेकर हर कोई सोचता है क‍ि थोड़ा कम हो जाता तो आराम हो जाता। ऐसा पॉस‍िबल हो सकता है। बस आपको टिकट बुक करते समय एक छोटा-सा काम करना होगा, जिससे आपका किराया करीब 300 रुपये तक कम हो सकता है। हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं-

vande bharat train (2)

टिकट में क्‍यों बढ़ा हुआ होता है किराया?

आमतौर पर लोग IRCTC ऐप या वेबसाइट से ही ट‍िकट बुक करते हैं। यहां आपको Food/Meal का ऑप्‍शन भी द‍िखता होगा। यही कारण है क‍ि ट्रेन का ट‍िकट ज्‍यादा म‍हंगा होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इस खाने को मना कर सकती हैं और इससे सीधे 250 से 300 रुपये तक बचा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- 9 घंटे करती रहीं फ्लाइट का इंतजार और फिर हो गईं बेहोश...एक्ट्रेस नीलम का फूटा एयरलाइन स्टाफ पर गुस्सा, नहीं मिली कोई मेडिकल हेल्प

बुकिंग करते समय करें ये एक काम

IRCTC ऐप/वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय जब डिटेल भरने के बाद खाने का ऑप्‍शन आता है I don’t want Food/Beverages, तो आप इसे चुन सकती हैं। इससे आपके किराये से खाने का चार्ज हट जाएगा। इसके बाद टिकट का क‍िराया कम हो जाएगा। बहुत से लोग ये ऑप्शन ध्यान से नहीं देखते और बिना जरूरत के ज्यादा किराया दे देते हैं।

देश में बढ़ रही हैं वंदे भारत ट्रेनें

वंदे भारत एक्सप्रेस अब देश के कई बड़े रूट पर चलने लगी है। इन ट्रेनों की संख्या बढ़कर 164 हो चुकी है। ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें भारत में ही बनाई जाती हैं और इनमें ऑटोमैटिक दरवाजे, रिक्लाइनिंग सीटें, बड़े खिड़की के शीशे जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसी वजह से लोग इन्हें प्रीमियम ट्रेन मानते हैं।

vande bharat train (1)

क्या आपको फूड ऑप्शन छोड़ देना चाहिए?

ये पूरी तरह से आप पर ड‍िपेंड करता है। अगर सफर लंबा है और आप ट्रेन में गर्म खाना चाहती हैं, तो फूड चुनना बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है। हालांक‍ि, अगर आप घर से बना खाना लेकर जाना चाहती हैं तो ये ऑप्‍शन छोड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Goa में नाइटलाइफ एंजॉय करने से पहले तुरंत नोट करें ये सेफ्टी टिप्स, छुट्ट‍ियां रहेंगी यादगार

तो अगर आप क‍िराए में कटौती करना चाहती हैं, तो ये ऑप्‍शन सेलेक्‍ट कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/istock

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।