
रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनों की भी शुरुआत की है। हालांकि, यह सुविधा केवल कुछ ही ट्रेनों में मिलती है, इसलिए अन्य ट्रेनों में सफर के दौरान आपको रिजर्वेशन करवाना जरूरी होगी। अगर आप बिना टिकट के सफर करती हैं, तो आपको तुरंत उतार भी दिया जा सकता है, साथ ही आपको फाइन भी देना पड़ सकता है। हर साल हजारों यात्रियों के बिना टिकट के सफर करने पर फाइन वसूला जाता है, इसके बाद भी लोग बिना टिकट के सफर करते हैं। हालांकि, अगर आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है, तो आप रेलवे द्वारा शुरू की गई, इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के सफर कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
1- मुंबई–पुणे सुपरफास्ट
सुबह 7:30 बजे मुंबई से रवाना होगी और 11:00 बजे पुणे पहुंचेगी।
2. हैदराबाद–विजयवाड़ा एक्सप्रेस
सुबह 7:30 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 2:00 बजे दोपहर विजयवाड़ा पहुंचेगी।
3. दिल्ली–जयपुर एक्सप्रेस
सुबह 6:00 बजे दिल्ली से रवाना होगी और 1:30 बजे दोपहर जयपुर पहुंचेगी।
4. लखनऊ–वाराणसी एक्सप्रेस
सुबह 7:00 बजे लखनऊ से रवाना होगी और 1:30 बजे दोपहर वाराणसी पहुंचेगी।
5. कोलकाता–पटना इंटरसिटी
सुबह 5:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और 2:00 बजे दोपहर पटना पहुंचेगी।
6. अहमदाबाद–सूरत सुपरफास्ट
सुबह 7:00 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और 12:30 बजे दोपहर सूरत पहुंचेगी।
7. पटना–गया एक्सप्रेस
सुबह 6:00 बजे पटना से खुलेगी और 9:30 बजे रात गया पहुंचेगी।
8. जयपुर–अजमेर सुपरफास्ट
सुबह 8:00 बजे जयपुर से रवाना होगी और 11:30 बजे रात अजमेर पहुंचेगी।
9. चेन्नई–बैंगलोर एक्सप्रेस
सुबह 8:00 बजे चेन्नई से रवाना होगी और 3:30 बजे दोपहर बेंगलुरु पहुंचेगी।
10. भोपाल–इंदौर इंटरसिटी
सुबह 6:30 बजे भोपाल से रवाना होगी और 12:00 बजे दोपहर इंदौर पहुंचेगी।
यहां ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी आप देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें
1- दिल्ली – जयपुर एक्सप्रेस
2- मुंबई – पुणे सुपरफास्ट ट्रेन
3- लकाता – पटना इंटरसिटी
इसे भी पढ़ें- रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- irctc
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।