herzindagi
pune to tirupati balaji irctc tour packages for new year 2026 celebration

Tirupati Tour Package: साल 2026 में IRCTC के टूर पैकेज से कर आएं तिरुपति बाला जी के दर्शन, पुणे से शुरू हो रही है यात्रा

IRCTC की इस यात्रा में सुरक्षा, सुविधा और समय की बचत तीनों का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसलिए, लोग रेलवे द्वारा शुरू किए गए पैकेज सुविधा पर भरोसा करते हैं। खास बात यह है कि पैकेज पूरी तरह परिवार-फ्रेंडली है, इसलिए बुजुर्ग हों या बच्चे सभी इससे आराम से यात्रा कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 10:49 IST

नए साल की शुरुआत अगर भगवान बालाजी के दर्शन से हो जाए, तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। भारत में ऐसे लाखों श्रद्धालु हैं, जो नए साल के पहले दिन किसी पवित्र स्थान पर जाकर दर्शन करते हैं। वह उम्मीद करते हैं कि इससे भगवान उनकी आने वाली जिंदगी खुशियों, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे। इसी भावना के चलते कई लोग इस समय तिरुपति बाला जी के दर्शन का प्लान कर रहे हैं। लोगों की श्रद्धा को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने मंदिर दर्शन के लिए टूर पैकेज लाइव कर दिया है। हर साल रेलवे की तरफ से इस तरह का टूर पैकेज लाइव किया जाता है। इस पैकेज में क्या सुविधाएं मिल रही हैं और पैकेज फीस क्या है, इसके बारे में आप विस्तार से पढ़ सकती हैं।

तिरुपति बाला जी टूर पैकेज

  • तिरुपति पैकेज की शुरुआत कल्याण, लोकमान्य तिलक (टी), मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से 17 दिसंबर को हो जाएगी।
  • पैकेज शुरू होने के बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • आप पहले ही टिकट बुक करके रख सकती हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको तिरुपति और कोल्हापुर घुमाया जाएगा।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI WITH KOLHAPUR MAHALAXMI है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

pune to tirupati balaji irctc tour packages for new year 2026 celebration

पैकेज फीस

  • तिरुपति पैकेज में अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 27099 रुपये है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15399 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8635 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 14999 रुपये है।भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है। आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- IRCTC Somnath Tour Package: दिसंबर में बनाएं सोमनाथ टूर पैकेज का प्लान, 7 दिन के ट्रिप में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

pune to tirupati balaji irctc tour packages for new year 2026 celebrationे

पैकेज में क्या मिलेंगी सुविधाएं?

  • पैकेज में आपको वापसी ट्रेन किराया का खर्च शामिल होगा।
  • 3 एसी इकोनॉमी और स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए नॉन एसी स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए पैकेज फीस अलग-अलग है।
  • घूमने के लिए एसी वाहन मिलेगा।
  • होटल में ठहरने की तिरुपति में 1 रात और कोल्हापुर में 1 रात गुजारने का मौका मिलेगा।
  • नाश्ता और डिनर मिलेगा। दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • यात्रा बीमा।
  • जीएसटी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC से क्रिसमस ट्रिप का बनाएं प्लान, 15 हजार के टूर पैकेज में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।