Places To Visit For Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का यह पर्व लगभग 10 दिनों तक चलता है।
महाराष्ट्र में इस पवित्र महोत्सव को देखने के लिए देश के हर राज्य से लोग पहुंचते हैं। इस दिन भक्तों की भीड़ गणेश मंदिरों में खूब उमड़ती हैं।
ऐसे में अगर आप भी गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर महाराष्ट्र जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन बेहतरीन जगहों पर ज़रूर पहुंचना चाहिए। आइए जानते हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर महाराष्ट्र में घूमने और दर्शन करने लायक सबसे फेमस जगह है। इस पावन पर्व के मौके पर रोजाना लाखों भक्त गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
इस त्यौहार के मौके पर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे और कई दूसरे बड़े सेलिब्रिटी भी सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप महाराष्ट्र जा रहे हैं तो सबसे पहले यहां जा सकते हैं।
सिद्धिविनायक के अलावा बल्लालेश्वर मंदिर में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। महाराष्ट्र के पाली में मौजूद बल्लालेश्वर मंदिर भगवान गणेश जी का एक प्राचीन और फेमस मंदिर है।
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां श्री गणेश जी किसी साधारण व्यक्ति जैसे परिधान यानी धोती-कुर्ते में विराजित हैं। गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर मंदिर के आसपास मेला भी आयोजित होता है। ऐसे में यहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित गणपति पुले भक्तों के लिए बेहद ही खास स्थान है। यह मंदिर इसलिए खास है क्योंकि, इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह देश के उन मंदिरों में शामिल है जहां मूर्ति का चेहरा पश्चिम की ओर है।
समुद्र तट के किनारे होने के चलते गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर यहां भक्त भी भारी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी पर खास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।(महाराष्ट्र में घूमने की जगह)
पुणे को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। इस शहर के लगभग हर गली और चौराहे पर गणेश चतुर्थी बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
अगर आप पुणे में गणेश चतुर्थी के दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर जा सकते हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में लोग बढ़ चढ़कर हिस्स लेते हैं। इस दौरान यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।
इसे भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2022: अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश
गणेश चतुर्थी के मौके पर इन 4 जगहों के अलावा महाराष्ट्र की अन्य कई जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-अष्टविनायक वरदविनायक मंदिर (महड), चिंतामणि मंदिर (थेउर) और श्री गिरजात्मज गणपति मंदिर (लेण्याद्री) भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(मुंबई में घूमने की जगह)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।