herzindagi
irctc pind daan train tour package

पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें

Irctc Tourism Package 2022: पिंड दान के लिए वाराणसी और बोधगया जाने वाले हैं तो IRCTC के इस शानदार तोहफा का लाभ आप भी उठा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-25, 12:30 IST

IRCTC Pind Daan Tour Package: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए तोहफा लेकर आती रहती है। वाराणसी, शिरडी, मीनाक्षी मंदिर आदि पवित्र जगहों पर घूमने के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आती रहती है।

इस बार भी सैलानियों के लिए IRCTC एक बेहतरीन तोहफा लेकर आई है। जी हां, अगर आप भी पिंड दान के लिए वाराणसी या बोधगया की यात्रा पर जाने वाले हैं तो इस बेहतरीन टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

कितने दिनों का है टूर पैकेज?

know about pind daan train tour package

IRCTC का यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत '75 साल आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत किया गया है। आपको यह भी बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम 'Pind Daan Package Ex-Gondia' है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से महज 3 हजार में घूम आएं नैनीताल, इस तरह बनाएं बजट

टूर पैकेज की डेट और डेस्टिनेशन

pind daan tour package IRCTC

पिंड दान पैकेज Ex-Gondia की डेट के बारे में बात करें तो यह 22/09/2022 को है। यह बेहतरीन यात्रा वाराणसी से शुरू हो रही है। इस यात्रा पर जाने के लिए आप ट्रेन नंबर 15232/Gondia-Barauni Exp में टिकट बुक करा सकते हैं और वापसी के लिए 27/09/2022 को ट्रेन नंबर-15231 में टिकट बुक करा सकते हैं।(भारत के फेमस स्नेक टेम्पल्स)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा में आपको 3rd AC में सफ़र करने का मौका मिलेगा। सफ़र के दौरान IRCTC द्वारा ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और निडर की भी सुविधा है।

टूर पैकेज का क्या है किराया?

pind daan train tour package details

अगर बात करें वाराणसी, बोधगया-गया पिंड दान टूर पैकेज की कॉस्ट के बारे में तो एक व्यक्ति का किराया 23840 रुपया है। अगर 2 लोग एक साथ सफ़र करना चाहते हैं तो 18525 रुपये और अगर 3 लोग एक साथ सफ़र करते हैं तो 17410 रुपये लगेंगे।(व्यास नदी से जुड़े रोचक तथ्य)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:थुरा में ठहरने के लिए बेस्ट और सस्ते हैं ये आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला

ठहरने और खाने-पीने की सुविधा

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा तो है ही साथ में वाराणसी और बोधगया भी ठहराने के लिए होटल की भी सुविधा है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@anthyesti,production)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।