गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल पूरे देश में 31 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। इस पवित्र पर्व के कुछ दिन पहले से ही कई लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक से एक बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।
1-वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
2-आपकी खुशियां गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट कीतरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
3-रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi
4-जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें:कब मनाया जाएगा गणपति बप्पा के आगमन का उत्सव, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
5-रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
6-नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
7-हे गणराया संपूर्ण भारत देशात आलेल्या
यह विडियो भी देखें
कोरोना सारख्या भयानक रोगापासून
संपूर्ण देशाला मुक्त कर हिच तुझ्या चरणी प्रार्थना..
गणेश चतुर्थी निमित्त सर्वाना
हार्दिक शुभेच्छा
8-भालचंद्रा, कृपाळा तू लंबोदरा,
असावी कृपादृष्टी तुझी हे दुःखहारा,
जगण्याचे सामर्थ्य आम्हा दे संकटमोचना,
सफल होऊ दे भक्तांची मनोकामना,
गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
इसे भी पढ़ें:श्री गणेश के लिए हाथी का सिर कौन लेकर आया था?
9-बाप्पा आला माझ्या दारी शोभा आली माझ्या घरी,
संकट घे देवा तू सामावून आशीर्वाद दे भरभरुन,
गणपती बाप्पामोरया.. मंगलमूर्ती मोरया!
10-हर पग में फूल खिलें
हर खुशी आपको मिलें
कभी न हो दुःखों का सामना,
आप सभी को गणेश चतुर्थी
की हार्दिक शुभकामनाएं।
11-आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
12-हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं।
ॐ गणाध्यक्षाय नमः
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।